Baba Siddique Murder Case: मुंबई में एनसीपी के बड़े नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद हड़कंप मचा हुआ है। इस मामले को लेकर राजनीतिक माहौल भी बेहद गर्म हो गया है और विपक्षी दलों ने उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस का इस्तीफा मांगा है। बाबा सिद्दीकी बांद्रा वेस्ट सीट से विधायक रहने के साथ ही महाराष्ट्र की सरकार में मंत्री भी रहे थे। शनिवार देर रात उनकी हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है और अब इसमें लॉरेंस बिश्नोई गैंग का नाम भी सामने आ रहा है।
लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी और शिवसेना (यूबीटी) नेता आदित्य ठाकरे ने कहा है कि बाबा सिद्दीकी की हत्या ने महाराष्ट्र की कानून व्यवस्था की पोल खोल दी है। खबरों के मुताबिक, बाबा सिद्दीकी को कुछ दिन पहले ही धमकी मिली थी और उन्हें Y कैटेगरी की सुरक्षा भी दी गई थी लेकिन बावजूद इसके बाबा सिद्दीकी की हत्या हो जाने से महाराष्ट्र की कानून व्यवस्था पर बड़े सवाल खड़े हो रहे हैं।
महाराष्ट्र में जल्द ही विधानसभा के चुनाव का ऐलान होना है और ऐसे में बाबा सिद्दीकी की हत्या एक बड़ा मुद्दा बन सकता है। पिछले एक साल में मुंबई शहर में फायरिंग की कई बड़ी घटनाएं हुई हैं और ऐसे में सवाल उठता है कि क्या एकनाथ शिंदे की अगुवाई वाली बीजेपी सरकार कानून व्यवस्था संभालने में फेल साबित हो रही है? आइए जानते हैं कि ये बड़ी घटनाएं कौन सी हैं।
NCP नेता बाबा सिद्दिकी को 15 दिन पहले मिली थी धमकी, हत्याकांड में लॉरेंस बिश्नोई गैंग का हाथ
बीते साल एक बड़ा हमला ठाणे में हुआ था जब एक बीजेपी विधायक ने शिवसेना (शिंदे गुट) के एक कार्यकर्ता पर पुलिस स्टेशन के अंदर गोली चलाई थी।
5 अक्टूबर को, एनसीपी (अजित पवार गुट) के नेता सचिन कुर्णी की उनके बायकुला स्थित आवास के पास चाकू मारकर हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने इस मामले में तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार किया था और कहा था कि कुर्णी की हत्या आरटीआई आवेदन से संबंधित एक विवाद के कारण की गई थी। कुर्णी ने ही यह आरटीआई आवेदन लगाया था।
सलमान के घर के बाहर गोलीबारी
इस साल 14 अप्रैल को लॉरेंस बिश्नोई गैंग के बदमाशों ने अभिनेता सलमान खान के बांद्रा स्थित घर के बाहर गोलीबारी की थी, इसमें कुछ गोलियां उनके घर के अंदर तक पहुंच गई थीं। यह हमला तब हुआ था जब सलमान के घर के आसपास कड़ी सुरक्षा थी।
7 अप्रैल को पैसों को लेकर हुए झगड़े में गोली चली थी। जिसमें विजय शेट्टियार नाम के आरोपी ने एंटॉप हिल इलाके में आकाश कदम नामक शख्स पर गोली चला दी थी। बाद में शेट्टियार को डोंबिवली से गिरफ्तार कर लिया गया था। इसी साल 8 फरवरी को शिवसेना (यूबीटी) के नेता अभिषेक घोसालकर को दहिसर इलाके में एक निजी विवाद में मौरिस नरोन्हा ने गोली मार दी थी। इस घटना को फेसबुक पर लाइव स्ट्रीम किया गया था।
LIVE: शूटरों को मिली थी एडवांस पेमेंट, यूपी-हरियाणा से साधा मुंबई पुलिस ने संपर्क
पुलिस स्टेशन के अंदर चली गोली
2 फरवरी को हिल लाइन पुलिस स्टेशन के अंदर गोली चली थी। बीजेपी विधायक गणपत गायकवाड़ अपने समर्थकों के साथ जमीन के किसी मामले पर बात करने के लिए पुलिस स्टेशन गए थे। उसी समय शिंदे सेना के नेता महेश गायकवाड़ भी उसी जमीन के मामले पर चर्चा करने के लिए वहां पहुंचे थे। दोनों समूहों के बीच झगड़े के बाद गायकवाड़ ने अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर निकाली और वरिष्ठ निरीक्षक के केबिन के अंदर महेश गायकवाड़ सहित दो लोगों पर गोली चला दी। इस घटना का वीडियो वायरल हो गया था।
पिछले साल दिसंबर में स्थानीय गैंगस्टर सुमित येरुंकर को गोली मार दी गई थी और चार अन्य लोग घायल हो गए थे। घायलों में आठ साल की बच्ची भी शामिल थी। स्थानीय पुलिस ने इस मामले में कुछ लोगों को गिरफ्तार किया था और कहा था कि एक बिल्डर और एक गैंगस्टर का हाथ फायरिंग की घटना में था।
बाबा सिद्दीकी की राजनीति के अलावा फिल्म इंडस्ट्री में भी अच्छी-खासी पकड़ थी। वह तमाम फिल्म स्टार्स की पार्टियों में शामिल होते थे और महाराष्ट्र की राजनीति के साथ ही फिल्म इंडस्ट्री में एक बड़ा नाम थे। ऐसे में बाबा सिद्दीकी की हत्या निश्चित रूप से महाराष्ट्र के विधानसभा चुनाव में शिंदे सरकार और महायुति में शामिल दलों के लिए मुसीबत की वजह बन सकती है।