लाइटहाउस जर्नलिज्म को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी का एक वीडियो मिला जिसमें वे मीडिया से बात कर रहे थे। 12 सेकेंड के इस वीडियो में AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी कहते नजर आ रहे हैं, ‘हम तो उम्मीद कर रहे हैं कि तीसरी मर्तबा देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बनें’. पड़ताल में हमने पाया कि वीडियो एडिटेड है, इसके बजाय उन्होंने कहा था, “हम तो उम्मीद कर रहे हैं कि तीसरी मर्तबा देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नहीं बनेंगे”.

क्या है दावा?

X यूजर Sachin Yadav Journalist ने वायरल वीडियो अपने प्रोफ़ाइल पर साझा किया.

इस पोस्ट का आर्काइव वर्जन देखें।

https://ghostarchive.org/archive/zntM7

अन्य सोशल मीडिया उपयोगकर्ता भी इसी दावे के साथ यह वीडियो शेयर कर रहे हैं।

जांच पड़ताल:

हमने वीडियो से कीफ्रेम्स प्राप्त करके अपनी जांच शुरू की। फिर हमने कीफ्रेम्स पर रिवर्स इमेज सर्च किया।

इससे हमें असदुद्दीन ओवैसी के इंटरव्यू के कई वीडियो मिले।

टाइम्स नाउ द्वारा अपलोड किए गए यूट्यूब शॉर्ट के अनुसार, AIMIM अध्यक्ष ने कहा, ‘उम्मीद है कि पीएम मोदी को तीसरा कार्यकाल नहीं मिलेगा।’

नौ दिन पहले इंडिया टुडे ने भी वीडियो अपलोड किया था।

कई अन्य समाचार चैनलों ने भी वीडियो अपलोड किया था, जिसमें वह स्पष्ट रूप से कहते नजर आ रहे थे, ‘हम तो उम्मीद कर रहे हैं कि तीसरी मर्तबा नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री नहीं बनेंगे’.

यह वीडियो एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर भी अपलोड किया गया था।

यह वीडियो एएनआई हिंदी द्वारा अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर भी पोस्ट किया पाया गया।

यहां भी असदुद्दीन ओवैसी यह कहते नजर आए, ‘हम तो उम्मीद कर रहे हैं कि तीसरी मर्तबा नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री नहीं बनेंगे’.

निष्कर्ष: AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने यह नहीं कहा कि उन्हें उम्मीद है कि नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री के तौर पर तीसरा कार्यकाल मिलेगा। वायरल वीडियो एडिटेड है।