Rishi Sunak Wife Akshata Murthy News: भारतीय मूल ऋषि सुनक ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री बने हैं। ऋषि सुनक के ससुर एन. आर. नारायण मूर्ति की कंपनी इंफोसिस भारत की सबसे बड़ी टेक कंपनियों में से एक है। ऋषि सुनक का जन्म 12 मई 1980 को ब्रिटेन के साउथम्पटन में हुआ था। उनके माता-पिता दोनों भारतीय मूल के थे। पिता डॉक्टर, जबकि मां दवाखाना चलाती थीं। ऋषि तीन भाई- बहनों में सबसे बड़े हैं। उन्होंने विंस्चेस्टर कॉलेज से राजनीति विज्ञान की पढ़ाई की है। इसके बाद उनका दाखिला ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी में हुआ, जहां उन्होंने फिलोसॉफी और इकॉनोमिक्स में डिग्री हासिल की।
सुनक साल 2015 में राजनीति में आए और यॉर्कशायर के रिचमंड से सांसद बनकर पहली बार संसद पहुंचे, उस समय ब्रेग्जिट का समर्थन करने के चलते पार्टी में उनका कद लगातार बढ़ता चला गया।
कौन हैं सुनक की पत्नी अक्षता मूर्ति?
ऋषि सुनक की पत्नी अक्षता मूर्ति एन. आर. नारायण मूर्ति की बेटी हैं। ऋषि और अक्षता की मुलाकात स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी में पढ़ाई के दौरान हुई थी। फिर दोनों करीब आते गए।
साल 2009 में की थी शादी: पेशे से फैशन डिजाइनर ऋषि सुनक और अक्षता मूर्ति साल 2009 में शादी के बंधन में बंधे थे। शादी के बाद शानदार रिसेप्शन दिया था, जिसमें सियासत से लेकर सिनेमा और उद्योग जगत की तमाम नामी हस्तियों समेत करीब 1000 मेहमान शामिल हुए थे।
ब्रिटिश संसद के सबसे अमीर सांसद हैं सुनक: संडे टाइम्स रिच लिस्ट के मुताबिक ऋषि सुनक और उनकी पत्नी अक्षता मूर्ति ब्रिटेन के 250 सबसे अमीर लोगों की लिस्ट में 222वें पायदान पर हैं। ब्रिटिश संसद में ऋषि सुनक सबसे अमीर सांसद हैं। वहीं, अक्षता के पास 430 मिलियन पाउंड की सम्पत्ति है जो ब्रिटेन की महारानी रहीं क्वीन एलिजबेथ द्वितीय की संपत्ति से भी ज्यादा है।
सुनक और अक्षता के पास चार घर हैं। जिनकी कीमत 15 मिलियन पाउंड है। दो घर लंदन में हैं, एक यॉर्कशायर और एक लॉस एंजलिस में है, यॉर्कशायर का घर 12 एकड़ क्षेत्र में फैला हुआ है।
अक्षता मूर्ति की इंफोसिस से कमाई
अक्षता मूर्ति के पास इंफोसिस (Infosys) के 3.89 करोड़ शेयर हैं, जो कुल शेयर का 0.93 प्रतिशत है। रिपोर्ट के मुताबिक अक्षता ने साल 2022 में इंफोसिस से 15.3 मिलियन डॉलर यानी 126.61 करोड़ रुपये की कमाई की। बता दें, इंफोसिस भारत की सबसे बड़ी टेक कंपनियों में से एक है।
इंफोसिस वर्तमान में ब्रिटेन सहित लगभग 50 देशों में मौजूद है। इसका मुख्यालय बेंगलुरु में है। रेवेन्यू पर नजर डालें तो कंपनी ने 2019 में 11.8 अरब डॉलर, 2020 में 12.8 अरब डॉलर और 2021 में 13.5 अरब का राजस्व अर्जित किया था।