नए साल के पहले दिन टीम इंडिया ने केपटाउन में जमकर अभ्यास किया। दूसरे टेस्ट से पहले भारतीय खिलाड़ी नेट में पसीना बहाते नजर आए। पूर्व कप्तान विराट कोहली ने इस दौरान बल्लेबाजी का कड़ा अभ्यास किया। कोहली ने नेट में कभी पेसर तो कभी स्पिनर का सामना किया। इस दौरान कोहली ने आर अश्विन की गेंदों को भी खेला। अश्विन की गेंदों पर कोहली बिल्कुल परेशान नहीं हुए बल्कि उनकी एक गेंद पर सामने की तरफ गगनचुंबी छक्का जड़ दिया।

कोहली ने अश्विन को जड़ा छक्का

सोशल मीडिया पर कोहली का यह वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में विराट को सबसे पहले मोहम्मद सिराज ने गेंदबाजी की। सिराज की गेंद को कोहली ने डीप मिड विकेट की तरफ फ्लिक कर दिया। उसके बाद अश्विन गेंद लेकर आए। अश्विन की गेंद पर तो कोहली ओवरस्टेप कर लॉन्ग ऑफ की तरफ छक्का जड़ दिया। इसके बाद अगली गेंद किसी अजनबी बॉलर ने डाली। टीम इंडिया के नेट सेशन में बाएं हाथ का एक अजनबी गेंदबाज नजर आया।

भारतीय टीम के नेट सेशन में दिखा अजनबी गेंदबाज

माना जा रहा है कि भारतीय टीम के नेट सेशन में ये नया गेंदबाज साउथ अफ्रीका के नांद्रे बर्गर को ध्यान में रखकर बुलाया गया। लेफ्ट आर्म के नांद्रे बर्गर ने पहले टेस्ट में भारतीय बल्लेबाजों को खासा परेशान किया था। बर्गर ने दूसरी पारी में 4 विकेट लिए थे। उन्होंने यशस्वी, केएल राहुल, अश्विन और सिराज का विकेट लिया था। पहली पारी में बर्गर ने राहुल, गिल और यशस्वी का विकेट लिया था।

कोहली ने नए गेंदबाज के खिलाफ खेली 25-30 गेंद

नेट में विराट कोहली को इस नए गेंदबाज को खेलने का उद्देश्य नांद्रे बर्गर के खिलाफ तैयारी के रूप में देखा जा रहा था। कोहली ने नए गेंदबाज की करीब 25-30 गेंदों का सामना किया और इस दौरान कोहली अटैकिंग मोड में भी नजर आए। कोहली को इस दौरान सिराज, बुमराह और आवेश खान ने भी गेंदबाजी की। साउथ अफ्रीका ने पहले टेस्ट में भारत को एक पारी और 32 रन से हरा दिया था। केपटाउन में टीम इंडिया सीरीज को बचाने के प्रयास में उतरेगी।