पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान जेल से बाहर आने के बाद एक बार फिर पाक आर्मी पर तल्ख नजर आ रहे हैं। उन्होंने शनिवार (13 मई, 2023) को सेना के खिलाफ अपनी जमकर भड़ास निकाली और कहा कि राजनीति करने के लिए उसे अपनी एक पॉलिटिकल पार्टी बना लेनी चाहिए। साथ ही उन्होंने सेना को यह भी बताया कि उसकी वजह से देश आज किस स्थिति में है इसलिए उसे देश को और अराजकता में जाने से बचाने के लिए कुछ बड़ा सोचने की जरूरत है।
पिछले हफ्ते इमरान खान को अल-कादिर ट्रस्ट केस में इस्लामाबाद हाई कोर्ट के बाह से गिरफ्तार कर लिया गया था। हालांकि, सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर अब उन्हें रिहाई मिल गई है। सुप्रीम कोर्ट ने उनकी गिरफ्तारी को गैरकानूनी बताया है। जेल से बाहर आते ही उन्होंने जमकर पाक सेना के खिलाफ अपनी भड़ास निकाली। उन्होंने जमान पार्क से अपने आवास से रात 8 बजे लोगों को संबोधित किया और कहा कि सेना की वजह से पहले ही देश तबाही की कगार पर खड़ा है।
इस दौरान, उन्होंने सेना की मीडिय विंग इंटर सर्विस पब्लिक रिलेशंस (ISPR) के डायरेक्टर जनरल मेजर जनरल अहमद शरीफ चौधरी को भी निशाने पर लिया। उन्हें हिपोक्रेट बताने वाले बयान पर इमरान खान ने जमकर पलटवार किया और कहा, “मेरी बात सुनो मिस्टर डीजी आईएसपीआर… जब मैं दुनिया के सामने अपने देश का प्रतिनिधित्व कर रहा था और पाकिस्तान के लिए अच्छा नाम कमा रहा था, तब तुम पैदा भी नहीं हुए थे। मुझे हिपोक्रेट और एंटी-मिलिट्री बताने के लिए तुम्हें खुद पर शर्म आनी चाहिए।” उन्होंने कहा कि आज तक आईएसपीआर ने किसी राजनेता को लेकर ऐसी बात नहीं कही है। लाहौर के लिए रवाना होने से पहले इमरान खान ने इस्लामाबाद हाई कोर्ट द्वारा सभी मामलों में जमानत दिए जाने के बावजूद उनकी गिरफ्तारी को लेकर पाकिस्तान सरकार पर भी हमला बोला।
