अमेरिका में राष्ट्रपति पद की रिपब्लिकन उम्मीदवारी की दौड़ में सबसे आगे चल रहे डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को कहा कि वह किसी महिला को अमेरिका की राष्ट्रपति बनते देखना चाहेंगे, लेकिन डेमोक्रेटिक दावेदार हिलेरी क्लिंटन इस शीर्ष पद के लिए सही नहीं हैं।

69 साल के ट्रंप ने ‘फॉक्स एंड फ्रेंड्स’ से कहा, ‘मैं महिला राष्ट्रपति देखना चाहूंगा लेकिन वह सही नहीं हैं।’ अमेरिका में प्राइमरी चुनावों के तीन महीने के दौर के बाद राजनीतिक पंडितों को अब पुरजोर तरीके से लगने लगा है कि नवंबर में होने वाले चुनाव में मुकाबला ट्रंप और हिलेरी के बीच होगा।

ट्रंप ने कहा, ‘मैं उन्हें कुटिल हिलेरी कहता हूं क्योंकि वह कुटिल हैं। और मैं आपको बताऊं कि उनके पास एक ही आधार है कि वह महिला हैं। लेकिन अगर महिला कार्ड किसी और के हाथ में होता तो वह बहुत शक्तिशाली कार्ड हो सकता था।’