पाकिस्तान की सेना द्वारा बंधक बनाए गए विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान की मदद के लिए  लोग आगे आते दिख  रहे हैं। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री जुल्फिकार अली भुट्टो की पोती एवं लेखिका फातिमा भुट्टो ने बुधवार को इमरान खान सरकार से भारतीय वायुसेना के पायलट अभिनंदन को रिहा करने के लिए कहा जिसे एक हवाई संघर्ष के बाद पाकिस्तान ने पकड़ लेने का दावा किया है।पायलट अभिनंदन को बुधवार को उस समय कथित रूप से पकड़ लिया गया जब वह अपने मिग 21 बाइसन विमान से सुरक्षित बाहर निकल गए थे।

हालांकि वह नियंत्रण रेखा पार करके पाकिस्तान की ओर गिरे।भुट्टो ने न्यूयार्क टाइम्स में लेख में लिखा, ‘‘मैं और कई अन्य युवा पाकिस्तानी हमारे देश से आग्रह करते हैं कि शांति, मानवता और प्रतिष्ठा के प्रति हमारी प्रतिबद्धता के एक संकेत के तौर पर भारतीय पायलट को रिहा कर दिया जाए जिसे पकड़ा गया है।’’ अभिनंदन के लिए पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री जुल्फिकार अली भुट्टो की पोती और लेखिका ने बुधवार पाकिस्तान के पीएम इमरान खान से अभिनंदन को छोड़ देने की मांग की।

फातिमा ने कहा कि हमने युद्ध में काफी दिन गुजारे हैं। मैं ना पाकिस्तानी सैनिक मरते देखना चाहती हूं ना भारतीय सैनिक। हम यतीमों का उपमहाद्वीप नहीं बनना चाहते हैं। भुट्टों ने कहा कि मैंने अपने पड़ोसी मुल्क के साथ कभी शांति नहीं देखी लेकिन मैं इन दो न्यूक्लियर संपन्न मुल्कों के बीच युद्ध होते भी नहीं देखना चाहती हूं।

फातिमा भुट्टो द्वारा किया गया ट्वीट।(फोटो सोर्स-Twitter/FatimaBhutto)

बता दें कि 14 फरवरी को जम्मू कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर आत्मघाती हमले में 40 जवान शहीद हो गए थे। जिसकी जिम्मेदारी जैश ए मुहम्मद ने ली थी। इस हमले के बाद दोनो मुल्कों में तनाव की स्थिति बन गई। 26 फरवरी को भारत ने एयर स्ट्राइक करते हुए पाकिस्तान के बाला कोट में जैश ए मुहम्मद के कम से कम 300 आतंकी मार गिराने का दावा किया। वहीं, 27 फरवरी को पाकिस्तान की तरफ से  हवाई सीमा का उल्लंघन किया गया जिसके बाद भारत ने पाकिस्तान का एफ-16 विमान मार गिराया। इस संघर्ष के दौरान भारत को अपना एक मिग-21 गंवाना पड़ा।