Donald Trump News: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मिस्र में गाजा पीस समिट के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ की है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की मौजूदगी में ट्रंप ने भरोसा जताया कि भारत और पाकिस्तान बहुत अच्छी तरह से साथ रह सकते हैं। ट्रंप ने प्रधानमंत्री मोदी का जिक्र करते हुए कहा, ‘‘भारत एक महान देश है जिसके शीर्ष पर मेरा एक बहुत अच्छा दोस्त है और उन्होंने शानदार काम किया है।’’

अमेरिका राष्ट्रपति ट्रंप ने आगे कहा, “मुझे लगता है कि पाकिस्तान और भारत साथ मिलकर बहुत अच्छे से रहेंगे।” इस दौरान वह मंच पर पीछे खड़े पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की ओर घूमे और पूछा- “है ना?” इस पर पाकिस्तानी पीएम शरीफ ने सिर हिलाकर हां में जवाब दिया, जिससे कार्यक्रम में मौजूद नेताओं और मीडिया में हल्की हंसी का माहौल बन गया।

पीएम मोदी और डोनाल्ड ट्रंप के बीच फोन पर हुई थी बातचीत

डोनाल्ड ट्रंप का यह बयान उनके और पीएम मोदी के बीच फोन पर हुई बातचीत के बाद सामने आया है। इसमें पीएम मोदी ने ट्रंप को गाजा पीस प्लान की कामयाबी की सफलता पर बधाई दी थी। प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर लिखा, “अपने मित्र राष्ट्रपति ट्रंप से बात की और ऐतिहासिक गाजा पीस प्लान की सफलता पर उन्हें बधाई दी। ट्रेड डील में हुए विकास पर भी अच्छी समीक्षा की। आने वाले हफ्तों में निकट संपर्क में रहने पर सहमति बनी।” एक महीने में दोनों नेताओं के बीच यह दूसरी बातचीत थी।

ये भी पढे़ं: पीएम मोदी को राष्ट्रपति ट्रंप से मिला न्योता

शहबाज शरीफ ने ट्रंप को मैन ऑफ पीस कहा

शिखर सम्मेलन में एक ऐसा क्षण भी आया जब ट्रंप ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ को सभा को संबोधित करने के लिए बुलाया। प्रधानमंत्री शरीफ ने शांति प्रक्रिया में ट्रंप की भूमिका की तारीफ करते हुए उन्हें मैन ऑफ पीस कहा। उन्होंने कहा, “मैं कहूंगा कि यह समकालीन इतिहास के सबसे महान दिनों में से एक है, क्योंकि अथक प्रयासों के बाद शांति मिली है। राष्ट्रपति ट्रंप के नेतृत्व में प्रयास उन्होंने इन महीनों में, दिन-रात, इस दुनिया को शांति और समृद्धि से रहने योग्य बनाने के लिए अथक परिश्रम किया है।”

ट्रंप अब तक भारत और पाकिस्तान के बीच के विवाद समेत सात विवादों को सुलझाने का दावा करते रहे हैं। हालांकि, अब उन्होंने इजरायल-गाजा युद्ध को जोड़कर यह संख्या आठ कर दी है। ट्रंप ने 10 मई को सोशल मीडिया पर घोषणा की थी कि अमेरिका की मध्यस्थता से भारत और पाकिस्तान सीजफायर पर सहमत हो गए हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति ने दर्जनों बार अपना यह दावा दोहराया कि उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष का समाधान करने में मदद की है। भारत ने लगातार यह कहा है कि पाकिस्तान के साथ संघर्ष खत्म करने पर सहमति दोनों सेनाओं के डीजीएमओ के बीच सीधी बातचीत के बाद बनी थी।

ये भी पढ़ें: डोनाल्ड ट्रंप बोले- अराजकता फैलाने वाली ताकतें हारी