जिम्बाब्वे के उपराष्ट्रपति Constantino Chiwego की हत्या की कोशिश की गई थी। गंभीर बात यह भी है कि उपराष्ट्रपति की हत्या का प्रयास करने का आरोप उनकी पत्नी Marry Mubaiwa पर लगा है। Marry Mubaiwa पर आरोप है कि उन्होंने अपने पति की हत्या का प्रयास इसी साल उस वक्त किया था जब वो अपना इलाज कराने के लिए अस्पताल में भर्ती थे। आरोपों के मुताबिक Constantino Chiwego जब अस्पताल के बिस्तर पर Life Support पर थे तब Marry Mubaiwa ने Life Support का कनेक्शन काट दिया था।
मशूहर शख्सियत हैं Constantino Chiwego:
Marry Mubaiwa को पुलिस ने बीते शनिवार (14-12-2019) को गिरफ्तार किया था और उन्हें बीते सोमवार को Harare’s magistrates court में पेश किया गया था। अदालत ने उन्हें रिमांड पर भेजा है। Marry Mubaiwa पर मनी- लॉन्ड्रिंग, धोखाधड़ी और पैसों के लेनदेन से संबंधित नियमों को तोड़ने का आऱोप है। अब उनपर हत्या के प्रयास का अतिरिक्त चार्ज भी लगाया गया है। जिम्बाब्वे में Constantino Chiwego काफी मशहूर है। साल 2017 में जब देश में मिलिट्री शासन लगा था तब मिलिट्री शासन को हटाने और Robert Mugabe को बेदखल करने में उनका अहम योगदान माना जाता है।
अस्पताल में ही हत्या की कोशिश:
Constantino Chiwego, Oesphagus (घेघा) नाम की गंभीर बीमारी से ग्रसित थे जिसकी वजह से उन्हें खाना खाने में समस्या हो रही थी और इसी बीमारी का इलाज कराने के लिए वो अस्पताल में भर्ती भी हुए थे। 63 साल के Constantino Chiwego पूर्व आर्मी चीफ रह चुके हैं। पुलिस डॉक्यूमेंट्स के मुताबिक ‘Marry Mubaiwa इसी साल अपने बीमार पति के इलाज के लिए उनके साथ जून के महीने में साउथ अफ्रीका गई थीं।
जुलाई के महीने में वो Pretoria स्थित उस निजी अस्पताल में गई थीं जहां उनके पति का इलाज चल रहा था। यहां पहुंचने के बाद उन्होंने उपराष्ट्रपति की सुरक्षा में तैनात गार्ड्स को बाहर जाने और उन्हें अकेला छोड़ देने के लिए कहा। पुलिस का दावा है कि गार्ड्स के जाने के बाद Marry Mubaiwa ने वेंटिलेंटर को बंद कर दिया। हालांकि थोड़ी देर बाद जब वहां अस्पताल कर्मी और अन्य सुरक्षाकर्मी पहुंचे तो वो अस्पताल से निकल कर चली गईं।’
https://www.youtube.com/watch?v=fh4XGQWds9g
टूट चुकी है शादी:
बाद में उपराष्ट्रपति constantino chiwego का इलाज चीन में हुआ और वो जिम्बाब्वे वापस आ गए। हालांकि अब अपने ऊपर लगे सभी आरोपों से उपराष्ट्रपति की पत्नी ने इनकार कर दिया है। स्थानीय मीडिया के मुताबिक पूर्व ब्यूटी क्वीन रह चुकी Marry Mubaiwa और उपराष्ट्रपति Constantino Chiwego की शादी अब टूट चुकी है। जिम्बाब्वे के Anti-Corruption Commission ने Marry Mubaiwa पर मनी-लॉन्ड्रिंग समेत कई केस दर्ज किये हैं और इस मामले में शामिल कई लोगों को जेल भी भेजा गया है।

