ईरान से तनातनी के बीच अमेरिका कतर में अपने एक एयरबेस से सैनिकों की संख्या कम कर रहा है। अमेरिकी अधिकारियों ने इस कदम को एतिहाती बताया है। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि अमेरिका कहीं ईरान में कोई सैन्य अभियान चलाने की योजना पर तो काम नहीं कर रहा।

इधर ईरान ने भी आने वाले खतरे को भांपते हुए अपने पड़ोसी देशों को धमकी दी है कि वह खाड़ी में आगे लगा देगा। ऐसे में ईरान के इस मैसेज को अमेरिकी सहयोगी देशों के लिए एक कड़ी चेतावनी के रूप में देखा जा रहा है।

सैनिकों की संख्या को कम कर रहा अमेरिका

बीबीसी के अमेरिकी सहयोगी सीबीएस न्यूज़ के मुताबिक, अमेरिका खाड़ी देश कतर में अपने अल-उदैद एयर बेस पर सैनिकों की संख्या को कम कर रहा है, इसे अधिकारियों ने “एहतियाती कदम” बताया है। वहीं कतर सरकार के एक बयान में कहा गया है कि यह कदम क्षेत्रीय तनाव को देखते हुए उठाया जा रहा है।

ईरानी संसद के अध्यक्ष ने पड़ोसियों को धमकाया

इधर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान में प्रदर्शनकारियों की मदद करने की धमकी दी तो, ईरानी शासन के अधिकारियों ने अपने पड़ोसी देशों के खिलाफ कड़ी चेतावनी जारी कर दी। ईरानी संसद के अध्यक्ष मोहम्मद बगेर ग़ालिबफ़ ने मंगलवार को कहा कि ईरानी हुकुमत “क्षेत्र (खाड़ी) में आग लगा देगा।” ऐसे में ईरान का यह संदेश खाड़ी में अमेरिका के सहयोगी देशों के लिए कड़े चेतावनी के रूप में देखा जा रहा है।

बता दें कि मंगलवार को ही अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान में प्रदर्शनकारियों से संस्थानों पर कब्ज़ा करने करने को कहा। साथ ही उनसे कहा कि उनके लिए मदद भेजी जा रही है। इन टिप्पणियों के अलावा, अमेरिका ने ईरान के खिलाफ टैरिफ के अलावा कोई ठोस कार्रवाई नहीं की है, जबकि ईरानी शासन कथित तौर पर प्रदर्शनों को बेरहमी से कुचल रहा है।

अमेरिकी सैन्य हमले नहीं हो सकते?

एनबीसी न्यूज की एक रिपोर्ट के अनुसार, इजरायली और अरब अधिकारियों ने ट्रंप प्रशासन को बताया है कि उनका मानना ​​है कि ईरानी शासन अभी तक उस हद तक कमजोर नहीं हुआ है कि अमेरिकी सैन्य हमले उसे गिरा सकें।

एनबीसी न्यूज से बात करने वाले एक सूत्र ने कहा कि इजरायली और अरब अधिकारियों ने सुझाव दिया है कि राष्ट्रपति ट्रंप को फिलहाल बड़े पैमाने पर हमले करने से बचना चाहिए और उनमें से कुछ का मानना ​​है कि शासन की स्थिति और भी तनावपूर्ण होने तक इंतजार करना बेहतर होगा।

ट्रंप ने कार्रवाई करने को कहा था

हाल ही में अमेरिकी राष्ट्रपति ने ईरान के खिलाफ बयान जारी किया था अगर ईरान सरकार विरोधी प्रदर्शनकारियों को फांसी देती है तो अमेरिका ईरान के खिलाफ “कड़ी कार्रवाई” करेगा। इस पर ईरान ने कहा था कि अगर अमेरिका उस पर हमला करता है तो वह जवाब देगा।

ट्रंप के पास कई विकल्प मौजूद

हालांकि, व्हाइट हाउस के एक अधिकारी ने कहा कि राष्ट्रपति ट्रंप के पास सैन्य कार्रवाई समेत कई विकल्प हैं। अधिकारी ने एनबीसी न्यूज़ को बताया, “ईरान की स्थिति से निपटने के लिए राष्ट्रपति ट्रंप के पास सभी विकल्प खुले हैं। राष्ट्रपति किसी भी मुद्दे पर कई राय सुनते हैं, लेकिन अंततः वही फैसला लेते हैं जो उन्हें सबसे अच्छा लगता है।”

मानवाधिकार समूहों के मुताबिक, ईरानी सुरक्षाबलों ने हाल ही में की गई हिंसक कार्रवाई में 2,400 से अधिक सरकार विरोधी प्रदर्शनकारियों की जान ली है।

यह भी पढ़ें: ‘हवाईजहाज या जो भी साधन मिले उससे ईरान छोड़ दें…’ हिंसक विरोध प्रदर्शन के बीच भारतीय दूतावास ने जारी की एडवाइजरी