Who Is Waker-Uz-Zaman: हिंसा की आग में सुलग रहे बांग्लादेश के हालात और बिगड़ चके हैं। स्थिति इतनी खराब हो चुकी है कि यहां की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने पीएम के पद से इस्तीफा दे दिया है और देश छोड़कर भारत में पहुंची हैं। बांग्लादेश में हुए इस नाटकीय बदलाव में देश के आर्मी चीफ जनरल वकार उज जमान सबसे प्रमुख व्यक्ति बनकर उभरे हैं।

सेना चीफ ने कहा कि उन्होंने राजनीतिक नेताओं से मुलाकात की है और उन्होंने सेना और पुलिस दोनों को प्रदर्शनकारियों पर गोली नहीं चलाने के लिए कहा है। इतना ही नहीं उन्होंने प्रदर्शनकारियों से संयम बरतने और हिंसा को रोकने का आग्रह किया है। अचानक से बांग्लादेश में हुए इतने बड़े घटनाक्रम में केवल बांग्लादेश ही नहीं बल्कि पूरे विश्व की निगाहें आर्मी चीफ पर टिकी हुई हैं।

कौन है आर्मी चीफ वकार उज जमान

बांग्लादेश के सेना प्रमुख की गिनती अच्छे अफसरों में की जाती है। देश की सेना के सबसे ऊंची रैंक के अधिकारी के रूप में वह देश की स्थिरता की रक्षा करने और मुश्किल घड़ी में चुनौतियों से निपटने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते रहे हैं। जनरल वकार ने 20 दिसंबर 1985 को बांग्लादेश सेना को ज्वाइन किया था। बांग्लादेश सैन्य अकादमी में 13वें बीएमए लॉन्ग कोर्स से ग्रेजुएशन होने के बाद में आए और उन्होंने काफी अहम पदों पर काम किया। वकार उज-जमा ने नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ बांग्लादेश से डिफेंस स्टडी में मास्टर्स की डिग्री हासिल की है। उन्होंने लंदन के कॉलेज से डिफेंस स्टडी में एमए की डिग्री ली है।

LIVE: हिंडन एयरबेस पर उतरा शेख हसीना का विमान, ढाका में बंगबंधु मेमोरियल म्यूजियम को आग लगाई

सेना प्रमुख का पदभार संभालने से पहले वह 29 दिसंबर 2023 से बांग्लादेश सेना के चीफ ऑफ जनरल स्टाफ के तौर पर भी सेवाएं दे चुके हैं। नवंबर 2020 में उन्हें लेफ्टिनेंट जनरल के रूप में प्रमोशन किया गया था। जनरल जमान संयुक्त राष्ट्र शांति मिशनों में भी काम कर चुके हैं।

शेख हसीना से क्या है रिश्ता

उन्हें 11 जून 2024 को चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ चुना गया था और 23 जून 2024 को उन्होंने कार्यभार संभाला। 23 जून से अगले तीन साल के लिए वकार उज जमान को आर्मी चीफ बनाया गया है। वहीं अब बांग्लादेश की पूर्व पीएम शेख हसीना से उनके साथ रिश्ते की बात करें तो वह एक दूसरे के रिश्तेदार हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बांग्लादेश सेना प्रमुख की पत्नी बेगम साराहनाज कामालिका रहमान शेख हसीना के चाचा की बेटी हैं। जनरल वकार से ससुर और शेख हसीना के चाचा मुस्तफिजुर रहमान हैं। वह 1997 से 2000 तक सेना की बागडोर संभाल चुके हैं। बता दें कि शेख हसीना ने बांग्लादेश छोड़ दिया है और वह भारत के हिंडन एयरबेस पर पहुंची हैं। जानें कौन हैं बांग्लादेश पीएम शेख हसीना…