अमेरिकी चुनाव के तहत कमला हैरिस और डोनाल्ड ट्रंप मंगलवार को आमने-सामने थे। यह मौका प्रेसिडेंशियल डिबेट का था। इस दौरान दोनों नेताओं ने अपनी नीतियों को अपने-अपने तरीके से पेश किया। उपराष्ट्रपति कमला हैरिस इस चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार हैं और पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप रिपब्लिकन पार्टी की ओर से मैदान में हैं। इस डिबेट के बाद चर्चा ट्रंप की ओर से कमला हैरिस पर किए गए व्यक्तिगत हमलों की है।
डोनाल्ड ट्रंप ने डिबेट के दौरान कहा कि कमला कमला हैरिस मार्क्सवादी विचारों से प्रभावित हैं। उन्होंने कहा, “यह हर कोई जानता है कि कमला हैरिस मार्क्सवादी हैं और उनके पिता अर्थशास्त्र में मार्क्सवादी प्रोफेसर रहे हैं, वह उन्हीं से पढ़ी हैं।”
कमला हैरिस के पिता डोनाल्ड जे हैरिस
कमला हैरिस के पिता डोनाल्ड जे हैरिस स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय में अर्थशास्त्र के प्रोफेसर रहे हैं। उनका जन्म जमैका में हुआ था। कमला हैरिस की मां श्यामला गोपालन भारत मूल से थीं। साल 1962 में बर्कले के एफ्रो-अमेरिकन एसोसिएशन की एक बैठक उनकी मुलाकात डोनाल्ड जे हैरिस से हुई थी। वह पीएचडी की छात्रा थीं। दो साल बाद उनकी शादी हुई और दो बेटिया हुईं, नाम रखा गया कमला और माया हैरिस। 1971 में उनका तलाक हो गया और बच्चे मां श्यामला के पास ही रहे।
डोनाल्ड जे हैरिस 1970 के दशक में जब स्टैनफोर्ड में अर्थशास्त्र के प्रोफेसर के तौर पर आए तो काफी विवाद हुआ। द टेलीग्राफ की एक रिपोर्ट के मुताबिक तब स्टूडेंट्स के एक अखबार ने उन्हें “मार्क्सवादी स्कॉलर” बताया।
पहले भी ट्रंप ने कमला को कहा है ‘रेडिकल मार्क्सवादी’
ऐसा नहीं है कि पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ने कमला हैरिस पर इस तरह का हमला पहली बार किया है। ट्रंप ने पिछले दिनों डेमोक्रेटिक नेशनल कन्वेंशन में अपने संबोधन के दौरान कमला हैरिस पर हमला बोला कहा कि वह कट्टरपंथी मार्क्सवादी हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि कमला हैरिस ने देश को पीछे धकेलने में अहम भूमिका निभाई है। ट्रंप ने दावा किया कि कमला हैरिस इजरायल से नफरत करती हैं।
