Balen Shah Kon Hai, Nepal Protest News in Hindi: नेपाल इस समय भीषण अशांति से गुजर रहा है। लाखों छात्र और युवा सड़कों पर उतर आए हैं। नेपाल में इसे जेन-जी आंदोलन नाम दिया गया है। इसकी वजह से आखिरकार प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने अपने पद से इस्तीफा देना पड़ा। इस पूरे घटनाक्रम के केंद्र में एक नाम उभरकर आया है, वो हैं बालेंद्र शाह, जिन्हें बालेन शाह के नाम से भी जाना जाता है।

काठमांडू मेट्रोपॉलिटन सिटी के मेयर बालेन शाह ने जेन-जी प्रदर्शनकारियों से मौजूदा अशांति के बीच संयम बरतने का आह्वान किया है। सोशल मीडिया पर शेयर किए गए एक मैसेज में शाह ने देश भर में बढ़ते तनाव के बीच शांति बनाए रखने की अपील की। उन्होंने लिखा, “अब आपको और मुझे संयम बरतना होगा। आपकी पीढ़ी को ही अब से देश का नेतृत्व करना होगा। तैयार रहें।”

बालेन शाह की राजनीति में एंट्री

बालेन शाह काठमांडू के मेयर हैं। राजनीति में आने से पहले बालेन ने एक रैपर और कलाकार के रूप में पहचान बनाई। उन्होंने अपने रैप में हमेशा सामाजिक मुद्दों, युवाओं की परेशानियों और भ्रष्टाचार को आवाज दी। यही कारण है कि वह धीरे-धीरे युवाओं के दिलों में उतरने लगे। इसके अलावा उन्होंने सिविल इंजीनियरिंग में अपना करियर बनाया। 2022 में बालेन ने काठमांडू में एक स्वतंत्र उम्मीदवार के रूप में मेयर का चुनाव जीता। उन्हें भ्रष्टाचार के प्रति जीरो टॉलरेंस, शहर की सड़कों की सफाई, सार्वजनिक स्कूली शिक्षा में सुधार और टैक्स चोरी करने वाले निजी संस्थानों पर नकेल कसने जैसे सुधारों की शुरुआत के लिए जाना जाता है।

ये भी पढ़ें: नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने दिया इस्तीफा

बालेन शाह की पारिवारिक पृष्ठभूमि

जब बालेंद्र शाह काठमांडु के मेयर का चुनाव लड़ रहे थे, तब उनके कजन भाई प्रशांत शाह ने काठमांडु पोस्ट अखबार को बताया कि बालेन कम उम्र से ही काठमांडु के प्रशासन को लेकर असंतुष्ट रहा करते थे। प्रशांत शाह के अनुसार बालेन कहते थे कि “काठमांडु एक सुन्दर शहर है और इसे जीने लायक बनाया जा सकता है।” प्रशांत के अनुसार चुने हुए राजनेताओं की नाकामी ने बालेन को मेयर का चुनाव लड़ने के लिए प्रेरित किया था।

बालेन का परिवार मूलतः महोतरी जिले का रहने वाला है। हालाँकि बालेन का जन्म काठमांडु के नारादेवी इलाके में 27 अप्रैल 1990 को हुआ था। उनके पिता डॉ. राम नारायण शाह आयुर्वेदिक डॉक्टर हैं। फिलहाल उनका परिवार त्रिभुवन एयरपोर्ट के नजदीक गैरीगाँव में रहता है।

बालेन शाह ने वर्ष 2018 में सबीना काफले से शादी की जो सार्वजनिक स्वास्थ्य के क्षेत्र में कार्य करती हैं।

बालेन शाह ने आदिपुरुष फिल्म पर लगाया था बैन

मेयर बालेन शाह भारत में उस समय चर्चा में आए थे जब उन्होंने प्रभास की फिल्म ‘आदिपुरुष’ के एक संवाद पर आपत्ति की और काठमांडु में फिल्म की रिलीज पर रोक लगा दी। आदिपुरुष फिल्म में संवाद था कि ‘सीता भारत की बेटी है।’

शाह द्वारा लगाए गये प्रतिबंध पर हाईकोर्ट ने रोक लगा दी मगर शाह ने अदालत के आदेश से असहमति जताते हुए एक फेसबुक पोस्ट लिखी और आरोप लगाया कि न्यायालय ने भारत के दबाव में फैसला दिया है। हालाँकि बाद में उन्होंने अदालत का आदेश मानते हुए फिल्म पर लगी रोक हटा ली थी।

टाइम मैगजीन में मिली थी जगह

बालेन शाह ने इंटरनेशल लेवल पर भी काफी ध्यान खींचा है। टाइम मैगजीन ने उन्हें टॉप 100 उभरते नेताओं की लिस्ट में शामिल किया है, जबकि द न्यू यॉर्क टाइम्स ने उनकी पारदर्शिता और जमीनी स्तर की राजनीति की तारीफ की है। बालेन ने पूरे आंदोलन को अपना समर्थन दिया। प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली के नाम के बाद बालेन का नाम विकल्प के तौर पर सामने आ रहा है। लोगों कह रहे हैं कि यह समय है जब पारंपरिक राजनीति को बदलकर एक ईमानदार और युवा नेतृत्व को मौका दिया जाए।

ये भी पढ़ें: कौन हैं सुदन गुरुंग, जिन्होंने नेपाल में खड़ा कर दिया Gen-Z का विशाल विरोध प्रदर्शन