Pakistan Airline Auction: पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान की आर्थिक हालत लगातार खराब हो रही है और अब इसका असर अब उसकी सरकारी एयरलाइन कंपनी पर पड़ा है। देश की सरकारी एयरलाइन कंपनी यानी पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइन आखिरकार बिक गई है। यह सौदा करीब 134 अरब पाकिस्तानी रुपये यानी करीब 4300 करोड़ भारतीय रुपये में हुआ है। अब खास बात यह है कि जिस बिजनेसमैन ने इसे खरीदा है, उसका सीधा कनेक्शन गुजरात से है।
बता दें कि एक दौर था कि जब पाकिस्तानी एयरलाइन की गिनती दुनिया की टॉप एयरलाइन कंपनियों में भी होती थी। हालांकि ये सभी के लिए आश्चर्यजनक ही था लेकिन खराब मैनेजमेंट के कारण लगातार कंपनी बर्बादी के नए-नए रिकॉर्ड बनाती जा रही थी। इसीलिए सरकार ने इसे बेचने की लिए ऑक्शन रखा था। इस नीलामी में तीन कंपनियों ने बोली लगाई थी।
आरिफ हबीब ने जीती PIA की नीलामी
पाकिस्तान सरकार ने PIA की नीलामी के लिए इसकी रेफरेंस प्राइसस 100 अरब रुपये तय की थी। पाकिस्तानी एयरलाइन कंपनी को खरीदने के लिए आरिफ हबीब, लकी सीमेंट और एयरब्लू ने बोली लगाई थी।
एयरब्लू ने सबसे कम 26.5 अरब रुपये की बोली लगाई थी। आरिफ हबीब और लकी सीमेंट के बीच नीलामी में कांटे की टक्कर हुई थी। अंत में बाजी आरिफ हबीब ने मारी थी।
यह भी पढ़ें: कहां गुम हो गया उड़ते हुए विमान का पहिया? पाकिस्तान में मचा हड़कंप; जांच में जुटीं टीमें
कौन हैं PIA खरीदने वाले आरिफ हबीब?
PIA की नीलामी में जीतने वाले आरिफ हबीब के बारे में बता दें कि वे एक सफल बिजनेसमैन और एंटरप्रेन्योर हैं। आरिफ हबीब की कंपनी वित्तीय सेवाएं, रियल एस्टेट, सीमेंट, फर्टिलाइजर, ऊर्जा और इस्पात में निवेश करती है।
आरिफ हबीब को उनके सामाजिक कार्यों के लिए भी जाना जाता है। आरिफ हबीब के नाम से एक फाउंडेशन भी है जो कि पाकिस्तान में स्वास्थ्य देखभाल, शिक्षा और सामाजिक कल्याण के लिए काम करता है।
गुजरात से क्या है आरिफ हबीब का कनेक्शन?
आरिफ हबीब अभी जरूर पाकिस्तान में रहते हैं लेकिन उनका परिवार मूल रूप से भारतीय ही है और उनका संबंध गुजरात के जूनागढ़ से है। आरिफ जूनागढ़ के बंटवा जिले के रहने वाले हैं। आरिफ का परिवार गुजरात में चाय का बिजनेस करता था लेकिन जब देश का विभाजन हुआ तो ये लोग सबकुछ छोड़कर पाकिस्तान चले गए थे। आरिफ आज कराची में रहते हैं और पाकिस्तान के सफल बिजनेसमैन हैं।
यह भी पढ़ें: केबिन क्रू के लिए अंडरवियर अनिवार्य करने पर पाकिस्तान में मचा बवाल तो PIA को लेना पड़ा यूटर्न
