विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर बड़ा ऐलान किया है। WHO ने कोरोना वायरस का दर्जा घटाते हुए ऐलान किया है कि कोरोना संक्रमण अब वैश्विक स्वास्थ्य आपातकाल के रूप में खत्म हो चुका है। WHO ने कहा कि कोरोना अब वैश्विक आपातकाल के योग्य नहीं है। वर्तमान स्थिति वैश्विक महामारी के प्रतीकात्मक अंत को चिह्नित करता है।
कोविड-19 की वजह से साल 2020 और 2021 में दुनिया के बहुत सारे देशों में लॉकडाउन लगाया गया था। लॉकडाउन की वजह से न सिर्फ भारत बल्कि पूरी दुनिया की इकोनॉमी प्रभावित हुई। दुनियाभर में कोरोना संक्रमण की वजह से करीब 70 लाख लोगों की मौत का अनुमान है।
शुक्रवार को दक्षिण पूर्व एशिया व पश्चिम एशिया में कोरोना वायरस के मामलों में आई हालिया तेजी को लेकर WHO ने कहा कि भले ही आपातकालीन दौर खत्म हो गया हो लेकिन अभी महामारी का अंत नहीं हुआ है। WHO ने कहा कि हर हफ्ते दुनिया भर में हजारों लोग अब भी संक्रमण से जान गंवा रहे हैं।
WHO के महानिदेशक टेड्रोस अद्यनोम घेब्रेयेसस ने कहा, “बहुत उम्मीद के साथ मैं घोषणा कर रहा हूं कि कोविड-19 वैश्विक स्वास्थ्य आपातकाल का दौर पार कर चुका है। इसका यह मतलब नहीं है कि कोविड-19 वैश्विक स्वास्थ्य खतरे के तौर पर खत्म हो गया है।”
दुनियाभर से सामने आए 76.4 करोड़ मामले
साल 2020 से अब तक कोरोना वायरस की वजह से पूरी दुनिया में संक्रमण के करीब 76.4 करोड़ मामले सामने आए हैं और लगभग पांच अरब लोगों को वैक्सीन की कम से कम एक खुराक मिली है।