बीईटी अवॉर्ड्स में जेसी विलियम्स के अभिभूत कर देने वाले भाषण की तारीफ कर देने पर जस्टिन टिंबरलेक सोशल मीडिया में आलोचकों के निशाने पर आ गए।
‘ग्रेज एनाटमी’ के अभिनेता और कार्यकर्ता ने लॉस एंजिलिस में जब ब्लैक एंटरटेनमेंट टेलीविजन (बीईटी) पुरस्कार समारोह के दौरान ह्यूमैनिटेरियन अवॉर्ड हासिल किया तो उन्होंने ‘ब्लैक लाइव्ज मैटर’ आंदोलन और नस्ली समानता के बारे में बेहद प्रभावशाली भाषण दिया।

सोशल मीडिया पर टिंबरलेक समेत कई लोगों ने विलियम्स के भाषण की तारीफ की। टिंबरलेक ने लिखा कि वह विलियम्स से प्रभावित हो गए। हालांकि टिंबरलेक यह तारीफ करने के कारण आलोचकों के निशाने पर आ गए, जिन्होंने उनपर ढोंग करने का आरोप लगाया। एक व्यक्ति अर्नेस्ट ओवेन्स ने लिखा, ‘‘तो क्या इसका यह अर्थ है कि आप हमारे संगीत और संस्कृति को हथियाना बंद कर देंगे? और जेनेट से भी माफी मांगेंगे?

जस्टिन ने जवाब में लिखा, ‘‘ओह…जितना ज्यादा आप यह समझने लगेेंगे कि हम एक समान हैं, उतनी ही ज्यादा बात हम कर सकते हैं…बाय। उनके इस जवाब से आलोचक गुस्सा हो गए। तब टिंबरलेक ने एक घंटे से बाद कई ट्वीट करके माफी मांगी।

उन्होंने लिखा, ‘‘मुझे गलत समझा गया। उन्होंने लिखा, ‘‘मैंने एक ट्वीट विशेष का जवाब दिया था और आम जवाब के तौर पर न देखा जाए। मुझे जवाब देना ही नहीं चाहिए था। मैं भूल गया था कि कई बार यह मंच…. मैं वास्तव में जेसी विलियम्स के भाषण से प्रभावित था क्योंकि मैं वास्तव में यह महसूस करता हूं कि हम सब एक ही हैं…एक इंसानी नस्ल।’’
उन्होंने लिखा, ‘‘मैं हर उस व्यक्ति से माफी मांगता हूं, जिसे लगा हो कि मैं बेसमय बोल रहा था। मेरे पास आप सबके लिए और हम सबके प्यार है…बस।’’