नेपाल के पूर्व प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली का इस्तीफा स्वीकार हो गया है। लेकिन युवाओं का हिंसक प्रदर्शन रुकने का नाम नहीं ले रहा है। इस प्रदर्शन में जेन जी युवाओं की संख्या काफी अधिक है। प्रदर्शन की शुरुआत 26 सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर बैन लगाने के बाद हुई। सरकार ने बैन तो हटा दिया लेकिन प्रदर्शन नहीं रुका। वहीं खबर आ रही है कि केपी शर्मा ओली देश छोड़कर भाग गए हैं। हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
चार बार के पीएम रहे हैं ओली
केपी शर्मा ओली 73 साल के हैं और चौथी बार जुलाई 2024 में नेपाल के प्रधानमंत्री बने। केपी शर्मा ओली ने पहली बार अक्टूबर 2015 से अगस्त 2016 तक देश की कमान संभाली थी। वहीं दूसरी बार वह फरवरी 2018 में प्रधानमंत्री बने और 2021 तक इस पद पर बने रहे। इसके बाद वह तीसरी बार 40 दिनों तक पीएम रहे लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें हटा दिया था। ओली और उनकी सरकार पर भ्रष्टाचार के आरोप लग रहे हैं। अब बड़ा सवाल उठ रहा है कि नेपाल के पूर्व प्रधानमंत्री ओली की नेटवर्थ क्या है?
ओली की नेटवर्थ
नेपाली मीडिया ग्रुप काठमांडू पोस्ट ने 2018 में एक रिपोर्ट प्रकाशित की थी, जिसमें ओली के बैंक खाते की जानकारी दी गई थी। इस रिपोर्ट के अनुसार ओली के बैंक खाते में करीब 17 से 18 तोला सोना, 52 लाख नेपाली रुपये जमा थे। काठमांडू पोस्ट की रिपोर्ट ओली के हलफनामे के अनुसार थे, जो उन्होंने दूसरी बार प्रधानमंत्री बनते समय दिया था।
52 लाख नेपाली रुपये को अगर हम भारतीय रुपये में कन्वर्ट करें तो यह करीब 32.5 लाख रुपये होता है। इसके अलावा ओली के पास नेपाल के भक्तपुर में 1.5 रोपनी जमीन भी है। वहीं उनकी पत्नी राधिका शाक्य के नाम भी जमीन है। ओली की पत्नी के बैंक खाते में भी 2018 में 25 लाख नेपाली रुपए जमा थे।
केपी शर्मा ओली का जन्म 1952 में पूर्वी नेपाल में हुआ था। ओली ने अपनी स्कूली पढ़ाई भी पूरी नहीं की और सिर्फ 22 साल की उम्र में ही वह एक किसान धर्म प्रसाद ढकाल की हत्या के आरोप में उन्हें जेल भेज दिया गया था। पढ़ें कौन हैं ओली