अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप सत्ता में आने के बाद ही अवैध प्रवासियों के खिलाफ अभियान चला रहे हैं। भारत, मेक्सिको और ब्राजील समेत कई देशों के लोगों को वह विमान में बैठकर यूएस से वापस भेज चुके हैं। अब वह एक ऐसा कानून लाने की तैयार में हैं जिससे गैर अमेरिका लोगों को खिलाफ बड़े स्तर पर अभियान चलाया जा सकेगा। दरअसल ट्रंप एलियन एनिमी एक्ट 1798 लाने की तैयारी में हैं। यह एक्ट राष्ट्रपति को युद्ध दौरान मिलने वाली असीम शक्तियां देता है। इससे वह किसी भी गैर अमेरिकी को देश के बाहर का रास्ता दिखा सकते हैं। हालांकि इस कानून को कोर्ट में चुनौती देने की भी तैयारी चल रही है।

क्या है एलियन एनिमीज ऐक्ट 1798?

इस कानून को 227 साल पहले युद्धकाल की शक्तियों के लिए लाया गया था। यह कानून युद्ध के दौरान राष्ट्रपति को कई शक्तियां देता है। हालांकि ट्रंप इसे सामान्य काल में लाने की तैयारी कर रहे हैं। इस कानून के मुताबिक जब भी अमेरिका और अन्य किसी देश के बीच युद्ध होगा तो राष्ट्रपति के पास शक्ति होगी कि वह गैर-अमेरिकी मूल के लोगों को लेकर फैसला ले सकें। इस कानून को लेकर लोगों में डर का माहौल है। इस कानून के तहत राष्ट्रपति 14 साल के अधिक उम्र के किसी भी गैर अमेरिकी को एलियन एनिमी घोषित कर देश के बाहर निकाल सकेंगे।

बता दें कि हाल ही में डोनाल्ड ट्रंप ने कहा का था कि ट्रेन डे अरागुआ गैंग को आतंकी संगठन घोषित किया जाएगा। जो नया कानून अमेरिका लाने जा रहा है उसके इस्तेमाल इस संगठन से जुड़े लोगों के खिलाफ भी किया जाएगा। 2024 के चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप ने कई बार कहा था कि वह सत्ता में आने के बाद एलियन एनिमीज ऐक्ट को लागू किया जाएगा। इस कानून को ऐसी स्थिति के लिए तैयार किया गया है जब अमेरिका किसी अन्य देश के साथ युद्ध में है, या किसी विदेशी राष्ट्र ने अमेरिका पर आक्रमण किया है या ऐसा करने की धमकी दी हो।

यह भी पढ़ेंः क्लब में डांस करती लड़कियां, सोने की मूर्ति, नेतन्याहू के साथ बीच पार्टी… ट्रंप के गाजा पर AI वीडियो से मचा बवाल

इस कानून के तहत हिरासत में लिया गया शख्स किसी भी निर्वासन आव्रजन न्यायालय प्रणाली से होकर नहीं गुजरते हैं जो अप्रवासियों को राहत पाने और देश में रहने के लिए अपना मामला बनाने का मौका देता है। ऐसे मामलों में फैसला आने में कई बार सालों लग जाते हैं।