Donald Trump Tariff News: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को फिर से दोहराया कि भारत बहुत ज्यादा टैरिफ लगाता है, जबकि अमेरिकी बाजार भारतीय उत्पादों के लिए लगभग खुला रहता है। उन्होंने कहा कि कई सालों तक भारत और अमेरिका के बीच एकतरफा रिश्ता था और उनके पद ग्रहण करने के बाद इसमें बदलाव आया।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से व्हाइट हाउस में जब सवाल किया गया कि क्या वह भारत के 50 प्रतिशत टैरिफ को कम करने पर विचार करेंगे, ट्रंप ने जवाब देते हुए कहा, “भारत के साथ हमारे रिश्ते बहुत अच्छे हैं। लेकिन आपको यह समझना होगा कि कई सालों तक यह एकतरफा रिश्ता रहा है।” उन्होंने आगे कहा, “मेरे आने के बाद ही इसमें बदलाव आया है और यह बदलाव हमारे पास मौजूद ताकत की वजह से हुआ है। भारत हमसे दुनिया में सबसे ज्यादा टैरिफ वसूल रहा था।, जो दुनिया में सबसे ज्यादा था। इसी वजह से अमेरिका भारत को कम सामान बेचता था, लेकिन भारत अमेरिका को खूब सामान भेजता था क्योंकि अमेरिका उस पर बहुत कम टैरिफ लगाता था।”
ये भी पढ़ें: अमेरिका के साथ कब और कैसे होगी ट्रेड डील?
हार्ले डेविडसन बाइक का दिया उदाहरण
डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, “मैं आपको एक उदाहरण देता हूं, हार्ले डेविडसन। हार्ले डेविडसन भारत में अपनी मोटरसाइकिल नहीं बेच सकती थी। एक मोटरसाइकिल पर 200% टैरिफ था। तो क्या हुआ? हार्ले डेविडसन भारत गई और एक मोटरसाइकिल प्लांट बनाया और अब उन्हें टैरिफ नहीं देना पड़ता, बिल्कुल हमारी तरह। तो हम जो कर रहे हैं, वह यह है कि हजारों कंपनियां अमेरिका में आ रही हैं। हमारे यहां अभी कई कार कंपनियों के कारखाने बन रहे हैं या डिजाइन किए जा रहे हैं और वे चीन से आ रहे हैं। वे मेक्सिको से आ रहे हैं, मुझे आपको बताना होगा और वे कनाडा से भी आ रहे हैं। उनमें से बहुत सी कनाडा से आ रही हैं, लेकिन वे हमारे देश में इसलिए आ रही हैं क्योंकि वे यहां निर्माण करना चाहती हैं।”
ट्रंप ने भारत पर लगाया टैरिफ
ट्रंप प्रशासन ने भारतीय सामानों पर 50 प्रतिशत टैरिफ लगाया है। यह दुनिया में सबसे ज्यादा है। हालांकि, भारत और अमेरिका के बीच व्यापार समझौते को लेकर बातचीत चल रही है। भारत के वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने उम्मीद जताई कि यह समझौता नवंबर तक हो सकता है। मुंबई में 2025 के वैश्विक निवेशक सम्मेलन में बोलते हुए गोयल ने माना कि कुछ भू-राजनीतिक वजहों से बातचीत में देरी हुई है।
ये भी पढे़ं: भारत-रूस की दोस्ती देख डोनाल्ड ट्रंप बोले- अमेरिका है सबसे बड़ा ग्राहक