One-million Australian Dollar Reward on Alleged Murderer:आस्ट्रेलिया के क्वींसलैंड पुलिस ने 2018 में स्थानीय एक महिला की हत्या में वांछित भारतीय पुरुष नर्स राजविंदर सिंह को पकड़ने में मदद करने वाले को दस लाख डॉलर देने का ऐलान किया है। इस मामले में प्रमुख संदिग्ध है। बताया जा रहा है घटना के बाद वह भारत भाग गया है। आस्ट्रेलिया की क्वींसलैंड पुलिस के मुताबिक 24 साल की टोया कॉर्डिंगली 21 अक्टूबर 2018 को केयर्न्स से 40 किमी दूर वांगेटी बीच पर अपने कुत्ते को घुमा रही थीं, तभी उनकी हत्या कर दी गयी थी।

पुलिस ने अपने बयान में कहा कि पुरुष नर्स राजविंदर सिंह (38) इनिसफेल में काम करता था। वह मूल रूप से भारत पंजाब राज्य के बुत्तर कलां का रहने वाला है और लेकिन वह कॉर्डिंगली की हत्या के दो दिन बाद आस्ट्रेलिया से भारत चला गया। अपनी पत्नी और तीन बच्चों को वह यहीं छोड़ गया। क्वींसलैंड पुलिस अब उसकी तलाश कर रही है। पुलिस ने कहा है इस काम में उसकी मदद करने वाले नागरिक को 10 लाख ऑस्ट्रेलियाई डॉलर दिया जाएगा। यह अब तक सबसे बड़ा इनाम है।

आस्ट्रेलियन पुलिस अधीक्षक सोनिया स्मिथ के हवाले से ऑस्ट्रेलिया के 7न्यूज डॉट कॉम ने कहा, “हम जानते हैं कि राजविंदर सिंह टोयाह की हत्या के अगले दिन 22 अक्टूबर को केर्न्स से चला गया और फिर 23 तारीख को सिडनी से भारत के लिए उड़ान भरी। उसके भारत पहुंचने की पुष्टि भी हो गई है।” पुलिस मंत्री मार्क रयान ने आज मीडिया से कहा, “हम जानते हैं कि लोग इस व्यक्ति को जानते हैं, वे जानते हैं कि यह व्यक्ति कहां है और हम उन लोगों से सही काम करने के लिए कह रहे हैं।”

उपायुक्त ट्रेसी लिनफोर्ड ने एक बयान में कहा कि यह पहली बार है जब क्वींसलैंड में उसे पकड़ने के लिए 10 लाख ऑस्ट्रेलियाई डॉलर के शुरुआती इनाम की पेशकश की गई है। कहा, “इस व्यक्ति पर एक बहुत ही जघन्य अपराध का आरोप है; एक ऐसा अपराध जिसने एक परिवार को तोड़ दिया है।”

पुलिस मंत्री मार्क रयान ने मीडिया से कहा, “हम जानते हैं कि लोग इस व्यक्ति को जानते हैं, वे जानते हैं कि यह व्यक्ति कहां है और हम उन लोगों से सही काम करने के लिए कह रहे हैं।”