न्यूयॉर्क के रिचमंड हिल्स इलाके में दो सिखों पर हमले का मामला सामने आया है। हेट क्राइम के इस मामले में एक शख्स को स्थानीय पुलिस ने गिरफ्तार किया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इन लोगों पर उसी इलाके में हमला हुआ जहां करीब 10 दिनों पहले सिख समुदाय के एक व्यक्ति पर हमला हुआ था। दोनों व्यक्तियों पर उस वक्त हमला किया गया जब वे मॉर्निंग वॉक के लिए निकले थे।
स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों सिख लोगों को हमलावरों ने डंडे से पीटा और उनकी पगड़ी भी उतरवाई। न्यूयॉर्क स्थित भारत के महावाणिज्य दूतावास ने इस हमले की निंदा की है और कहा है कि वे इस मामले की जांच करने वाली पुलिस के संपर्क में हैं। वहीं, न्यूयॉर्क के अटॉर्नी जनरल लेटिटिया जेम्स ने सिख समुदाय के 2 युवकों पर हुए हमले पर ट्वीट किया।
लेटिटिया जेम्स ने कहा, “रिचमंड हिल्स में हमारे सिख समुदाय के खिलाफ एक और घृणित हमला सामने आया है। दोनों व्यक्तियों को न्याय मिलना चाहिए।” साथ ही उन्होंने इस घटना के बारे में जानकारी रखने वाले किसी भी व्यक्ति को तुरंत पुलिस से संपर्क करने का अनुरोध किया है।
न्यूयॉर्क स्टेट ऑफिस के लिए चुनी गई पहली पंजाबी-अमेरीकी, एनवाई राज्य विधानसभा की महिला जेनिफर राजकुमार ने कहा कि हाल के वर्षों में सिख समुदाय के खिलाफ हेट क्राइम के मामलों में 200 फीसदी की वृद्धि हुई है। उन्होंने कहा, “सिख-अमेरिकी परिवार के खिलाफ इस हफ्ते हमले की दोनों घटनाओं के बाद मैंने एनवाईपीडी से बात की है।” उन्होंने इन मामलों की हेट क्राइम के तौर पर जांच किए जाने और अपराधियों के खिलाफ मुकदमा चलाए जाने का आह्वान किया।
वहीं, दिल्ली के सिख नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने दो सिख व्यक्तियों का एक वीडियो साझा करते हुए कथित हेट क्राइम की जांच की मांग की है। सामने आए वीडियो में सिख व्यक्ति को खून से लथपथ हालत में देखा जा सकता है। वहां मौजूद लोग उस शख्स की मदद कर रहे हैं और इस दौरान काफी लोग आसपास जमा हो गए हैं।