अमेरिकी राष्ट्रपति निवास व्हाइट हाउस से कुछ ही दूरी पर बुधवार दोपहर नेशनल गार्ड के दो सदस्यों पर गोलीबारी की गयी थी। वाशिंगटन डीसी में तैनात वेस्ट वर्जीनिया नेशनल गार्ड के दो सदस्यों को बुधवार को व्हाइट हाउस के पास हिंसा की एक घटना में गोली मार दी गई थी। उन दो सैनिकों में से एक की मौत हो गई है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बताया कि नेशनल गार्ड की सदस्य स्पेशलिस्ट सारा बेकस्ट्रॉम को बुधवार को वाशिंगटन डीसी में व्हाइट हाउस के पास गोली मार दी गई थी, उनके साथ स्टाफ सार्जेंट एंड्रयू वोल्फ भी थे जिनकी हालत गंभीर है।
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि व्हाइट हाउस के पास एक अफगान नागरिक द्वारा की गयी गोलीबारी में घायल हुए वेस्ट वर्जीनिया नेशनल गार्ड के दो सदस्यों में से एक की मौत हो गयी है। उन्होंने अफगानिस्तान में अमेरिका की खुफिया एजेंसी सीआईए के साथ काम कर चुके हमलावर को क्रूर राक्षस कहा।
‘थैंक्सगिविंग’ के अवसर पर अमेरिकी सैनिकों से बातचीत करते हुए ट्रंप ने कहा कि उन्हें अभी मालूम चला है कि 20 वर्षीय विशेषज्ञ सारा बेकस्ट्रॉम की मौत हो गई है जबकि 24 वर्षीय स्टाफ सार्जेंट एंड्रयू वोल्फ जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘‘वह (सारा) अब हमारे बीच नहीं हैं… वह आसमान से हमें देख रही हैं।’’
पढ़ें- व्हाइट हाउस के पास आतंकी हमले में घायल अमेरिकी नेशनल गार्ड की मौत
हमलावर अफगानिस्तान से निकलने के बाद मानसिक रूप से अस्थिर हो गया होगा- ट्रंप
ट्रंप ने इस घटना को आतंकी हमला बताया और पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडन के प्रशासन की उस नीति की आलोचना की, जिसमें अफगानिस्तान में युद्ध के दौरान अमेरिकी बलों की मदद करने वाले अफगान नागरिकों को अमेरिका में प्रवेश दिया गया। ट्रंप ने अपने प्रशासन के सामूहिक निर्वासन प्रयासों में सहायता के लिए नेशनल गार्ड के सदस्यों को देशभर में तैनात किया है। उन्होंने कहा कि हमलावर युद्ध और अफगानिस्तान से निकलने के बाद मानसिक रूप से अस्थिर हो गया होगा।
FBI निदेशक काश पटेल और वाशिंगटन की मेयर म्यूरियल बोसर ने कहा कि बुधवार दोपहर हुई घटना के बाद दोनों सुरक्षाकर्मियों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जिन सुरक्षाकर्मियों पर गोलीबारी की गई, वे स्पेशलिस्ट सारा बेकस्ट्रोम (20) और स्टाफ सार्जेंट एंड्रयू वोल्फ (24) हैं। व्हाइट हाउस के निकट वेस्ट वर्जीनिया नेशनल गार्ड के दो सदस्यों पर गोलीबारी करने को लेकर एक अफगान नागरिक को आरोपी घोषित किया गया है। अधिकारियों के अनुसार संदिग्ध को हिरासत में लिया गया है। संघीय जांच ब्यूरो (FBI) निदेशक काश पटेल ने कहा कि घटना की जांच आतंकवादी कृत्य के रूप में की जा रही है।
अफगान नागरिक आरोपी घोषित
संदिग्ध पर हथियारबंद होकर जान से मारने के इरादे से हमला करने और हिंसा के दौरान हथियार रखने के आरोपों के तहत मामला दर्ज किया गया है। पिरो ने कहा कि संदिग्ध के इरादे क्या थे, यह अभी कहना जल्दबाजी होगी। सीआईए (सेंट्रल इंटेलीजेंस एजेंसी) के निदेशक जॉन रैटक्लिफ ने एक बयान में कहा कि 2021 में अमेरिका आने से पहले, संदिग्ध ने इस एजेंसी सहित अमेरिकी सरकार के साथ कंधार में एक सहयोगी बल के सदस्य के रूप में काम किया था। एक कानून प्रवर्तन अधिकारी के अनुसार, हिरासत में लिये गए संदिग्ध को भी गोली लगी थी और बताया जा रहा कि उसकी जान को कोई खतरा नहीं है। पढ़ें- व्हाइट हाउस के पास हमला, 2 नेशनल गार्ड को मारी गोली
