अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने दो अगस्त को अपना जन्मदिन मनाया था। इस दिन को खास बनाने के लिए जेडी वेंस की टीम ने नदी के जलस्तर को बढ़ाने के लिए कहा था, ताकि वे अपने परिवार के साथ बोटिंग का लुत्फ उठा सकें। द गार्जियन के अनुसार, अब उपराष्ट्रपति जेडी वेंस को कड़ी आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है।
यह पूरा घटनाक्रम ऐसे वक्त में हुआ है जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन लाखों आम अमेरिकियों को दी जाने वाली स्वास्थ्य सेवाओं में कटौती कर रहा है। साथ ही ज्यादा सरकारी खर्च में कटौती के नाम पर टीकाकरण कार्यक्रमों को बंद कर रहा है। गार्जियन ने रिपोर्ट किया है कि वेंस के सीक्रेट सर्विस ने अमेरिकी सेना के इंजीनियर्स कोर को अगस्त में ओहियो में एक झील के पानी के बहाव को बढ़ाने के लिए कहा था, ताकि नदी में पानी का लेवल बढ़ सके।
उपराष्ट्रपति की कड़ी आलोचना
राष्ट्रपति जॉर्ज बुश के कार्यकाल में व्हाइट हाउस में वकील के तौर पर काम कर चुके रिचर्ड डब्ल्यू पेंटर ने एक्स पर पोस्ट कर कहा, ‘सेना के इंजीनियरों की तरफ से टैक्सपेयर्स के पैसों को नदी में पानी का प्रवाह बढ़ाने के लिए खर्च करना बेहद ही अपमानजनक है ताकि उपराष्ट्रपति कैनोइंग कर सकें, वहीं नेशनल पार्क सर्विस के बजट में कटौती ने बाकी सभी के लिए पारिवारिक छुट्टियों को गंभीर तरीके से प्रभावित किया है। ये कटौतियां सीधे तौर पर मिडिल क्लास फैमिली की छुट्टियों पर असर डाल रही हैं। चाहे वे सीक्रेट सर्विस के लिए ऐसा कर रहे हों या उनके लिए, मुझे लगता है कि यह बाल की खाल निकालना है। उन्हें तो कोई और जगह चुननी चाहिए।’
जेडी वेंस बोले- पीएम मोदी की लोकप्रियता से जलन होती है
नेशनल पार्क सर्विस में कर्मचारियों की कमी
नेशनल पार्क कंजर्वेशन एसोसिएशन ने हाल ही में बताया कि जनवरी से नेशनल पार्क सर्विस में 25% कर्मचारियों की कमी हुई है। इसकी वजह से कुछ पार्क बंद हो गए हैं और उनमें काम के घंटे कम हो गए हैं। साथ ही कई अमेरिकियों की छुट्टियों की प्लानिंग में भी काफी बाधा पैदा हो गई है। बता दें कि यह पहली बार नहीं है कि जब वेंस की छुट्टियों को लेकर विरोध प्रदर्शन हो रहा हो। कुछ महीने पहले लोगों ने डिजनीलैंड के बाहर जमकर विरोध प्रदर्शन किया था और जहां पर उपराष्ट्रपति जेंडी वेंस रुके हुए थे वहां भी उनका विरोध हुआ था। संतुलन साधने भारत आए थे अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस