अमेरिका में डेमोक्रेटिक पार्टी की तरफ से भारतीय मूल की कमला हैरिस को उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाया गया है। वह किसी प्रमुख राजनीतिक पार्टी की तरफ से अमेरिकी उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनने वाली पहली भारतीय अमेरिकी महिला हैं।
बुधवार को कमला हैरिस ने औपचारिक रूप से उपराष्ट्रपति पद के लिए डेमोक्रेटिक पार्टी की तरफ से नामांकन को स्वीकार कर लिया है। अमेरिका में तीन नवंबर को राष्ट्रपति चुनाव होना हैं। उपराष्ट्रपति का औपचारिक उम्मीदवार बनने के बाद उन्होंने विस्कोन्सिन प्रान्त में डेमोक्रेटिक पार्टी के नेशनल कन्वेंशन में अपना भाषण दिया। भाषण के दौरान उन्होंने अपनी मां को याद करते हुए कहा कि काश आज रात वो यहाँ होती , लेकिन मुझे पता है कि वो मुझे देख रही है।
कमला ने कहा कि मैं अपनी मां की वजह से यहां तक पहुंची हूं। कमला ने आगे कहा कि मेरी माँ 19 वर्ष की उम्र में भारत से कैलिफ़ोर्निया आई थीं। हालांकि उनके पास ज्यादा सामान नहीं था लेकिन इसके बावजूद उन्होंने इस शहर में आगे बढ़ने की ठानी । हैरिस ने अपने भाषण में अपनी बहन माया का भी जिक्र किया और कहा कि उन्होंने मुझे सिखाया कि सिर्फ हाथ पर हाथ रखकर नहीं बैठना चाहिए बल्कि इसके बदले हमेशा कुछ न कुछ काम करते रहना चाहिए।
अपने भाषण में कमला ने भारत का भी जिक्र किया और कहा “ मेरी मां मुझे और मेरी बहन को भारत ले जाना चाहती थी और उसके बारे में बताना चाहती थी। हैरिस की मां श्यामा गोपालन तमिलनाडु की रहने वाली थी । हालांकि उनका निधन करीब एक दशक पहले हो चुका है।अपने भाषण में कमला हैरिस ने अमेरिका के वर्तमान राष्ट्रपति ट्रंप पर खूब हमला बोला।
कमला ने कहा कि ट्रंप प्रशासन की लचर व्यवस्था की वजह से ही अमेरिका में कोरोना के 50 लाख से ज्यादा मामले हुए हैं। ट्रम्प ने शुरुआत से ही इस मामले को ठीक से संभालने में लापरवाही दिखाई। उनकी विफलताओं ने अमेरिकी लोगों की जिंदगी को और उनके रोज़गार को काफी नुकसान पहुंचाया है। कमला ने ट्रंप के ऊपर आरोप लगाते हुए कहा कि वह ऐसे राष्ट्रपति हैं जो हमारी मुश्किलों को राजनीतिक हथियार बना लेते हैं।
कमला ने यह भी कहा कि कोरोना की वजह से और रंगभेद की वजह से अश्वेत और लैटिन लोग काफी प्रभावित हो रहे हैं और उन्हें भयंकर नुकसान भी उठाना पड़ रहा है । अपने भाषण में कमला हैरिस ने अमेरिकी पुलिस के द्वारा मारे गए निर्दोष अश्वेत नागरिक जॉर्ज फ्लॉयड को भी याद किया और कहा कि अब हमें ऐसे राष्ट्रपति को चुनना चाहिए जो सभी अमेरिकी लोगों को एक साथ लाए। इसलिए हमें जो बाइडेन का चुनाव करना चाहिए।
ज्ञात हो कि अश्वेत नागरिक जॉर्ज फ्लॉयड की हत्या बीते 25 मई को अमेरिका के मिनियापोलिस शहर में पुलिस के द्वारा निर्मम तरीके से कर दी गई थी। विस्कॉन्सिन प्रान्त में आयोजित इस कार्यक्रम में डेमोक्रेटिक पार्टी के राष्ट्रपति उम्मीदवार जो बाइडेन भी शामिल थे।
इस राष्ट्रीय सम्मेलन में अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा , पूर्व विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन , हाउस ऑफ़ रिप्रेजेन्टेटिव की चेयरमैन नैंसी पेलोसी ने भी लोगों को संबोधित किया। अमेरिकी चुनाव में उपराष्ट्रपति पद के लिए कमला हैरिस की टक्कर रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार और वर्तमान उपराष्ट्रपति माइक पेंस से होगी।
(भाषा इनपुट के साथ)