अमेरिका के न्यू मेक्सिको की एक जनरल स्टोर पर लगा पोस्टर विवादों में घिर गया है। ट्विटर पर एमएच सलाई नामक एक यू़जर द्वारा साझा की गई तस्वीर के अनुसार इस पोस्टर पर लिखा है, “ओबामा एवं अन्य मुसलमानों का यहां स्वागत नहीं है।” इस पोस्टर के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर इसकी आलोचना हो रही है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार ये स्टोर पहले भी विवादित पोस्टर लगा चुका है।
ये स्टोर न्यू मेक्सिको के मेलहिल इलाके में स्थित है। विवादित पोस्टरों के बावजूद ये स्टोर पहली बार तब चर्चा में आया जब एक सैलानी ने दुकान पर लगे पोस्टर को देखा और एक टीवी चैनल को इसके बारे में सूचित किया। स्थानीय टीवी चैनल केओबी को इस स्टोर पर काम करने वाले पूर्व कर्मचारी ने बताया कि स्टोर मालिक इन पोस्टरों से आहत होने वाले को नौकरी से निकाल देता है।
मार्लन मैकविलियम्स नामक पूर्व कर्मचारी ने टीवी चैनल को बताया कि अगर आपको वहां लगे पोस्टर बुरे लगते हैं तो फिर आपको वहां दोबारा जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी और ऐसा कई लोगों के साथ हो चुका है। मैकविलियम्स ने बताया कि स्टोर मालिक अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा समेत कई सार्वजनिक हस्तियों पर टिप्पणी कर चुके हैं। इससे पहले स्टोर ने ओबामा से जुड़ा एक पोस्टर लगाया था जिस पर ‘किल ओबामा केयर’ लिखा था। पोस्टर में किल ओबामा बड़े शब्दों में और केयर छोटे शब्दों में लिखा गया था। बराक ओबामा प्रशासन द्वारा अमेरिका स्वास्थ नीति के लिए बनाए गए नए कानून को ‘ओबामा केयर’ कहा जाता है।
सोशल मीडिया पर स्टोर के पोस्टरों को लेकर काफी विवाद होता रहा है। कुछ लोग इन पोस्टर के लिए स्टोर के बहिष्कार की मांग करते हैं वहीं कुछ लोग स्टोर मालिक के अभिव्यक्ति के अधिकार के हवाला देते हैं। समाचार एजेंसी ने जब स्टोर मालिक से इस मामले पर संपर्क करने की कोशिश की तो उसे इसमें सफलता नहीं मिली। एजेंसी के अनुसार स्टोर मालिक इसे बेचना चाहता है। स्टोर के आसपास के होटल और स्टोर में काम करने वालों ने भी इन पोस्टरों के बारे में कोई टिप्पणी करने से इनकार कर दिया।
अमेरिकी मुसलमानों के संगठन काउंसिल ऑन अमेरिकी-इस्मालिक रिलेशंस (सीएआईआर) ने स्टोर मालिक से पोस्टर हटाने की अपील की है। सीएआईआर के प्रवक्ता इब्राहिम हूपन ने कहा कि हर किसी को अभिव्यक्ति की आजादी है, यहां तक की आहत करने वाली बात कहने की भी फिर भी हम स्टोर मालिक से गुजारिश करते हैं कि वो इस पोस्टर को हटा लें।