अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन चीन दौरे पर हैं। अमेरिकी विदेश मंत्री रविवार तड़के सुबह बीजिंग पहुंचे। अमेरिका के किसी विदेश मंत्री की पिछले पांच साल में यह 5 पहली चीन यात्रा है। चीन और अमेरिका के संबंधों में कोरोना के बाद से ही तनाव है। इसके अलावा कुछ महीनों पहले अमेरिका के आसमान में चीन का कथित जासूसी गुब्बारा पाया गया था, जिसके बाद यह तनाव काफी बढ़ गया।

चीन दौरे पर अमेरिकी विदेश मंत्री

अमेरिकी विदेश मंत्री का चीन दौरान काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। भारत के लिहाज से भी यह दौरा काफी महत्वपूर्ण होगा। दरअसल भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 21 जून से अमेरिका दौरे पर हैं। अपने दौरे के दौरान अमेरिकी विदेश मंत्री चीनी विदेश मंत्री किंग गांग और चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के प्रमुख विदेशी नेता वांग यी से मुलाकात करेंगे। बताया जा रहा है कि अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग से भी मुलाकात कर सकते हैं।

अमेरिकी विदेश मंत्री इसके पहले फरवरी महीने में चीन की यात्रा करने वाले थे लेकिन जासूसी गुब्बारे के मिलने के बाद यह यात्रा स्थगित हो गई। दरअसल 1 बजे के बाद दोनों देशों में विवाद हुआ और तनाव की स्थिति पैदा हुई। माना जा रहा है कि एंटनी ब्लिंकन की यात्रा से दोनों देशों के बीच चल रहा तनाव खत्म होगा। अमेरिकी विदेश मंत्री ब्लिंकन विदेश नीति मामलों से जुड़े चीन के वरिष्ठ अधिकारियों से बात करेंगे और कई मुद्दों पर चर्चा होगी।

दोनों देशों के विदेश मंत्रियों ने फोन पर की थी बात

चीनी विदेश मंत्री और अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन के बीच बुधवार रात फ़ोन पर भी बातचीत हुई थी। इसकी जानकारी चीन के आधिकारिक अकाउंट पर दी गई थी। उसके अनुसार चीनी विदेश मंत्री ने ब्लिंकन से कहा कि हाल के वक्त में आपसी रिश्तों में आए तनाव के लिए कौन ज़िम्मेदार है ये स्पष्ट है।

बता दें कि दो दिन पहले शुक्रवार को चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक बिल गेट्स के साथ मुलाकात की थी और फोटो भी सामने आई थी। माना जा रहा है कि चीन और अमेरिका तनाव खत्म करना चाहते हैं।