अमेरिका दुनिया का सबसे ताकतवर देश माना जाता है और वहां का राष्ट्रपति दुनिया का सबसे ताकतवर शख्स माना जाता है। अमेरिका में राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव हो रहे हैं और वोटिंग जारी है। 1 से 2 दिन में नतीजे आ जाएंगे। अब लोग यह जानने को उत्सुक है कि अमेरिका के राष्ट्रपति को क्या-क्या सुख सुविधाएं मिलती हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप रिपब्लिकन पार्टी की ओर से उम्मीदवार हैं जबकि कमला हैरिस डेमोक्रेटिक की उम्मीदवार है।

अमेरिकी राष्ट्रपति को चार लाख डॉलर की मिलती है सैलरी

अमेरिका के राष्ट्रपति को हर साल चार लाख डॉलर की सैलरी मिलती है। वर्तमान में अगर हम इस रकम को रुपये में कन्वर्ट करें तो यह करीब 3.36 करोड़ रुपये हैं। इसके अलावा वहां के राष्ट्रपति को अतिरिक्त खर्च के लिए 50 हजार डॉलर (42 लाख रुपये) मिलते हैं। अमेरिका के राष्ट्रपति का आधिकारिक निवास व्हाइट हाउस होता है, जो दुनिया की सबसे सेफ जगह मानी जाती है। जैसे ही कोई राष्ट्रपति इस व्हाइट हाउस में आता है तो उसे एक लाख डॉलर की रकम दी जाती है, जो करीब 84 लाख रुपये है। वहीं इस घर को वह अपने पसंद के हिसाब से साथ पेंट और इंटीरियर भी करवा सकते हैं।

अमेरिका के राष्ट्रपति का निवास व्हाइट हाउस करीब 18 एकड़ में फैला हुआ है। बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार अमेरिकी राष्ट्रपति को स्टाफ, कुक और एंटरटेनमेंट के लिए भी सालाना 19000 डॉलर का भुगतान किया जाता है। इसके अलावा स्वास्थ्य सेवाएं भी राष्ट्रपति और उनके परिवार को नि:शुल्क दी जाती है।

US Election 2024 Result Date: क्या डोनाल्ड ट्रंप और कमला हैरिस के बीच विजेता की घोषणा करने में कई हफ्ते लगेंगे? जानें नियम

एयरफोर्स वन विमान में करते हैं सफर

अमेरिका के राष्ट्रपति की सुरक्षा दुनिया की सबसे तगड़ी और चाक चौबंद सुरक्षा मानी जाती है। अमेरिका के राष्ट्रपति की सुरक्षा में वहां के लोकप्रिय सीक्रेट सर्विस के एजेंट शामिल होते हैं। यहां तक कि एफबीआई और मरीन कमांडो भी शामिल होते हैं। अमेरिका के राष्ट्रपति को दौरों के लिए दुनिया का सबसे सुरक्षित विमान मुहैया कराया जाता है और इसका नाम एयरफोर्स वन है। अमेरिकी राष्ट्रपति के विमान में ऑफिस के साथ मीटिंग रूम और बेडरूम भी है। यहां से वह रोजाना की तरह अपने डेली वर्क निपटा सकते हैं। इस विमान में करीब एक साथ 100 लोग यात्रा कर सकते हैं।

वहीं जिस भी देश के दौरे पर अमेरिकी राष्ट्रपति जाते हैं, वहां पर लिमोजिन कार भी जाती है और मरीन हेलीकॉप्टर भी जाता है। लिमोजिन कार दुनिया की सबसे सुरक्षित कार मानी जाती है। इस कार पर मिसाइल सिस्टम का भी कोई असर नहीं होगा।