अमेरिका के न्याय मंत्रालय ने यौन अपराधी जेफरी एपस्टीन से संबंधित हजारों फाइल्स को शुक्रवार को रिलीज कर दिया। इन फाइल्स में दस्तावेज और तस्वीरें शामिल हैं। फाइल्स में पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन की एक धुंधली तस्वीर भी शामिल है जिसमें वह ‘हॉट टब’ में नजर आ रहे हैं।

इन दस्तावेजों में मुख्य रूप से तस्वीरें हैं लेकिन इनमें ‘कॉल लॉग’ (फोन कॉल संबंधी जानकारी), ग्रैंड जूरी की गवाही और अन्य दस्तावेज भी शामिल हैं।

इन्हें जारी करने को लेकर अमेरिका की ट्रंप सरकार पर राजनीतिक दबाव था। इस तरह के आरोप थे कि ‘व्हाइट हाउस’ और ट्रंप प्रशासन महीनों से इस मामले को दबाने की कोशिश कर रहे हैं।

Explained: क्या है EPSTEIN FILES, क्यों इस मुद्दे पर घिरे डोनाल्ड ट्रंप?

एपस्टीन और घिसलेन मैक्सवेल

इन फाइल्स को एपस्टीन फाइल्स ट्रांसपेरेंसी एक्ट के तहत जारी किया गया है। इसके तहत एपस्टीन और लंबे वक्त तक उसकी सहयोगी रही घिसलेन मैक्सवेल से जुड़े रिकॉर्ड्स को जारी करना जरूरी था।

एपस्टीन की 2019 में जेल में ही मौत हो गई। उस दौरान वह यौन तस्करी के आरोपों में जेल में बंद था जबकि मैक्सवेल को 2021 में दोषी ठहराया गया और वह 20 साल की जेल की सजा काट रही है।

एपस्टीन फाइल्स में कई नामी-गिरामी लोगों के नाम सामने आए हैं लेकिन फाइल्स में नाम होने का यह मतलब नहीं है कि वे एपस्टीन के द्वारा किए गए अपराधों में शामिल थे।

पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन कई तस्वीरों में दिखाई देते हैं। इनमें वह स्विमिंग पूल और हॉट टब में दिख रहे हैं। क्लिंटन ने हालांकि किसी भी गलत काम में शामिल होने से इनकार किया है। 2019 में एक प्रवक्ता ने कहा था कि क्लिंटन को एपस्टीन द्वारा किए गए जघन्य अपराधों के बारे में कुछ भी पता नहीं था।

माइकल जैक्सन

जारी की गई तस्वीरों में जाने-माने गायक माइकल जैक्सन एपस्टीन के साथ दिखे हैं। एक और तस्वीर में माइकल जैक्सन बिल क्लिंटन और डायना रॉस के साथ भी हैं। हालांकि माइकल जैक्सन पर एपस्टीन से जुड़े किसी भी तरह के गलत काम करने का आरोप नहीं है।

मिक जैगर

रोलिंग स्टोन्स बैंड के संगीतकार और मुख्य गायक मिक जैगर बिल क्लिंटन के साथ दिखाई दे रहे हैं।

एंड्रयू माउंटबेटन-विंडसर

एंड्रयू माउंटबेटन-विंडसर को पहले प्रिंस एंड्रयू के नाम से जाना जाता था। एक तस्वीर में प्रिंस एंड्रयू घिसलेन मैक्सवेल और कई अन्य लोगों के साथ दिखाई दे रहे हैं जिनके चेहरे धुंधले कर दिए गए हैं। प्रिंस एंड्रयू ने एपस्टीन से संबंधित सभी गलत कामों में शामिल होने से बार-बार इनकार किया है।

केविन स्पेसी

अभिनेता केविन स्पेसी बिल क्लिंटन और घिसलेन मैक्सवेल के साथ कई तस्वीरों में दिखाई दे रहे हैं। स्पेसी ने पहले भी एपस्टीन से संबंधित सभी फाइलों को जारी करने की मांग की थी।

क्रिस टकर

कॉमेडियन क्रिस टकर एपस्टीन फाइल्स के तहत जारी की गई घिसलेन मैक्सवेल के साथ तस्वीरों में दिखाई दे रहे हैं। इसके अलावा सारा फर्ग्यूसन, रिचर्ड ब्रैनसन, फिल कॉलिन्स, वाल्टर क्रोनकाइट की भी तस्वीरें सामने आई हैं।

कहा जा रहा है कि इस खुलासे के बाद भी एपस्टीन के खिलाफ लंबे समय से जारी जांच या प्रभावशाली लोगों से उसके संबंधों को लेकर कोई बड़ी और नई जानकारी सामने नहीं आई है। आने वाले हफ्तों में और भी सामग्री प्रकाशित होने की उम्मीद है।

ट्रंप की नाराजगी के आगे झुके एलन मस्क? Epstein Files वाला ट्वीट डिलीट