सत्ता के दुरुपयोग के आरोप में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ निचले सदन यानी हाउस ऑफ रिप्रजेंटेटिव में बुधवार (18 दिसंबर, 2019) को हुई ऐतिहासिक वोटिंग में महाभियोग प्रस्ताव पास हो गया है। विपक्षी पार्टी डेमोक्रैट्स के बहुमत वाले हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव में प्रस्ताव के पक्ष में 230 वोट पड़े जबकि विरोध 197 वोट पड़े। अब ट्रंप को सत्ता से हटाने के लिए उच्च सदन यानी सेनेट में महाभियोग की प्रक्रिया चलेगी। अमेरिका के इतिहास में ऐसा तीसरी बार हैं जब किसी राष्ट्रपति के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव लाया गया हो।
विपक्षी दल डेमोक्रेटिक ने इस बाबत गुरुवार को एक ट्वीट भी किया। इसमें कहा गया कि डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ महाभियोग चलाने के लिए हाउस ने वोट किया। ट्वीट में आगे लिखा गया, ‘हमारे लोकतंत्र के लिए यह शुभ दिन है। राष्ट्रपति ने ओवल ऑफिस की शक्ति का दुरुपयोग किया।’
उल्लेखनीय है कि इससे पहले हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव में बुधवार को करीब 10 घंटे तक बहस हुई। इस दौरान डेमोक्रेटिक प्रतिनिधि सुसान डेविस ने सदन में जोरदार भाषण देते हुए कहा कि हम राष्ट्रपति पर महाभियोग नहीं लगा रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘वह खुद ही ऐसा कर रहे हैं। आप राष्ट्रपति हैं और आप न्याय में बाधा डालते हैं। आप एक विदेशी नेता को रिश्वत देने की कोशिश करते हैं। आप राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा हो। आपका महाभियोग होगा।’
निचले सदन से प्रस्ताव पारित हो जाने के बाद अब ऊपरी सदन सीनेट में मुकदमा चलेगा। ट्रंप को अगले महीने सीनेट में मुकदमे का सामना करना पड़ सकता है, लेकिन यहां उनकी पार्टी के पास बहुमत हैं ऐसे में मुश्किल लगता है कि उन्हें पद से हटाया जा सकेगा।