आज अमेरिका के लोग अपने अगले राष्ट्रपति को चुनने के लिए वोट डाल रहे हैं।  कमला हैरिस और डोनाल्ड ट्रंप आमने-सामने हैं। अर्ली वोटिंग ट्रेंड्स बहुत कांटे की टक्कर दिखा रहे हैं। धीरे-धीरे नतीजे स्पष्ट होने लगेंगे। न्यूयॉर्क टाइम्स/सिएना के आखिरी सर्वे में डेमोक्रेटिक उम्मीदवार कमला हैरिस सभी ‘स्विंग’ राज्यों में रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप से बहुत कम अंतर से आगे चल रही हैं। जनसत्ता.कॉम पर आज की सभी बड़ी खबरों को आप यहां पढ़ सकते हैं।

अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव हर बार नवंबर में और मंगलवार को ही क्यों होता है?

अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप और डेमोक्रेटिक उम्मीदवार कमला हैरिस के बीच बेहद नजदीकी मुकाबला है। अमेरिका का अगला राष्ट्रपति कौन होगा, इसे लेकर न सिर्फ अमेरिका में बल्कि दुनिया के दूसरे मुल्कों में भी तमाम तरह की चर्चाएं हो रही हैं। लेकिन आज आपको अमेरिका के चुनाव से जुड़ी एक बेहद दिलचस्प बात बताते हैं। 

दिलचस्प बात यह है कि क्या आप जानते हैं कि अमेरिका में हर बार चुनाव नवंबर में ही क्यों होते हैं और इससे भी बड़ी बात यह कि यह चुनाव नवंबर के पहले मंगलवार को ही क्यों कराए जाते हैं? 

यहां पढ़ें: नवंबर में और मंगलवार को ही क्यों होता है चुनाव?

क्या डोनाल्ड ट्रंप और कमला हैरिस के बीच विजेता की घोषणा करने में कई हफ्ते लगेंगे?

यदि जीत का कोई बड़ा अंतर नहीं है और चुनाव नतीजे सर्वे के अनुरूप हैं और एरर का मार्जिन अधिक है तो नतीजों में कई हफ़्तों का समय लग सकता है। आईएएनएस की एक रिपोर्ट के अनुसार विवादित परिणामों को रिकाउंटिंग के साथ सुलझाने में कई सप्ताह लगेंगे। परंपरागत रूप से देखा गया है कि चुनाव हारने वाला उम्मीदवार परिणाम स्पष्ट होने पर आधिकारिक घोषणा से पहले ही हार मान लेता है। लेकिन ट्रंप ने 2020 यह स्वीकार नहीं किया था।

यहां पढ़ें नतीजे सामने आने में वक़्त लगेगा?

 कांटे की टक्कर में जीतने के दावेदार दोनों ही… डोनाल्ड ट्रंप और कमला हैरिस की ताकत समझिए

अमेरिकी चुनाव में इस बार मुकाबला डोनाल्ड ट्रंप और कमला हैरिस के बीच में चल रहा है। दोनों ही दिग्गजों के बीच में यह सियासी जंग जोरदार रही है, विचारों में मतभेद जबरदस्त दिखा है। इसी वजह से जानकार भी मान रहे हैं कि इस बार का चुनाव पहले की तुलना में ज्यादा करीबी और कांटे का रहने वाला है। वैसे एक नजर में कहा तो यह भी जा सकता है कि ट्रंप और कमला दोनों ही जीतने के प्रबल दावेदार हैं, दोनों की अपनी खूबियां, अपनी ताकत हैं जो उन्हें इस योग्य बनाता है।

यहां पढ़ें डोनाल्ड ट्रंप और कमला हैरिस की ताकत समझिए

ट्रंप से तीन गुना ज्यादा चुनाव में खर्च किया, कमला हैरिस के पास कितनी संपत्ति?

अमेरिकी चुनाव में कमला हैरिस इस बार डेमोक्रेट्स पार्टी की उम्मीदवार हैं। उन्होंने डोनाल्ड ट्रंप को जबरदस्त टक्कर देने का काम किया है और इस मुकाबले को काफी दिलचस्प बना दिया है। बड़ी बात यह है कि इस चुनाव में कमला हैरिस ने डोनाल्ड ट्रंप के मुकाबले ज्यादा खर्च किया है। ऐसा माना जा रहा था कि ट्रंप का चुनावी प्रचार ज्यादा महंगा होगा, लेकिन असल में यहां कमला हैरिस ने बाजी मारी है।

यहां पढ़ें कमला हैरिस के पास कितनी संपत्ति?

अमेरिकी चुनाव में मार्क जुकरबर्ग, सुंदर पिचाई, बिल गेट्स और टेक की दुनिया से जुड़ी हस्तियां किसे कर रही समर्थन?

आज अमेरिका के लोग अपने अगले राष्ट्रपति को चुनने के लिए वोट डाल रहे हैं।  कमला हैरिस और डोनाल्ड ट्रंप आमने-सामने हैं। अर्ली वोटिंग ट्रेंड्स बहुत कांटे की टक्कर दिखा रहे हैं। एक अहम सवाल यह है कि इस महत्वपूर्ण चुनाव में जिसपर पूरी दुनिया की नज़र है, अमेरिका के नामी और हाई-टेक कंपनियों के मालिक किसे समर्थन कर रहे हैं? एलन मस्क, मार्क जुकरबर्ग, बिल गेट्स जैसे लोगों का रुख इस चुनाव में क्या है? इस आर्टिकल में हम आपको यही जानकारी देंगे। 

यहां पढ़ें टेक की दुनिया से जुड़ी हस्तियां किसे कर रही समर्थन?