US Election 2024: अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव को लेकर रिपब्लिकन और डेमोक्रेटिक पार्टी के प्रत्याशियों के बीच टकराव बढ़ रहा है। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने लगातार राष्ट्रपति जो बाइडेन की सेहत पर सवाल खड़े किए थे लेकिन अब कमला हैरिस की तरफ से ही ट्रंप को निशाने पर लिया गया है। इतना ही नहीं, कमला हैरिस ने अपनी मेडिकल रिपोर्ट पेश की है, जिसमें कमला हैरिस के डॉक्टर ने स्पष्ट किया है कि कमला हैरिस पूरी तरह से स्वस्थ हैं।

दरअसल, अमेरिका की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने कहा है कि शनिवार को अपने डॉक्टर की ओर से जारी एक मेडिकल रिपोर्ट जारी किया है। इसमें कहा गया कि हैरिस बिल्कुल सेहतमंद हैं और अमेरिका की शीर्ष पद के लिए फिट हैं, ताकि वह अपने रिपब्लिकन प्रतिद्वंदी डोनाल्ड ट्रंप के साथ मुकाबला कर सकें।

कमला हैरिस ने क्यों जारी की मेडिकल रिपोर्ट?

कमला हैरिस के सहयोगी द्वारा इस मामले में कहा गया कि कमला हैरिस ने अपनी मेडिकल रिपोर्ट इसलिए जारी करी है क्योकि ट्रंप भी ऐसा ही करें। बता दें कि कमला हैरिस की उम्र 59 साल है, जबकि डोनाल्ड ट्रंप 78 वर्षीय हैं।

US Election: इजरायल की हिजबुल्लाह से जंग, ईरान संग तनाव… अमेरिकी चुनाव पर इसका क्या असर पड़ेगा?

डेमोक्रेटिक पार्टी द्वारा कमला हैरिस की मेडिकल रिपोर्ट सामने रखना एक सोची समझी रणनीति माना जा रहा है क्योंकि ट्रंप कमला हैरिस से ज्यादा उम्रदराज हैं। ऐसे में डेमोक्रेटिक पार्टी अब ट्रंप वाला दांव ही उन पर चल रही है।

कमला हैरिस और डेमोक्रेट्स की क्या हो सकती है प्लानिंग?

बता दें कि जब कमला हैरिस डेमोक्रेट्स की तरफ से राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार नहीं बनी थीं, तो जो बाइडेन उम्मीदवार थे और उनकी उम्र ट्रंप से ज्यादा थी तो ट्रंप उनकी उम्र और सेहत को लेकर बाइडेन पर हमलावर रहते थे। अब ऐसे ही कमला हैरिस, डोनाल्ड ट्रंप की उम्र को निशाने पर ले रही हैं।

डॉक्टर ने कमला हैरिस का बताया पूरी तरह से स्वस्थ

बता दें व्हाइट हाउस की तरफ से एक प्रेस रिलीज जारी की गई है। इसमें उपराष्ट्रपति कमला हैरिस के डॉक्टर जोशुआ सिमंस ने कहा है कि वह बिजी शेड्यूल के बावजूद पूरी तरह से स्वस्थ हैं और न ही वह तंबाकू का सेवन करती हैं और बेहद ही कम शराब पीती हैं। हालांकि डॉक्टर का कहना है कि वह कुछ तरह के सीजनल फीवर की चपेट में आ सकती हैं।

डॉक्टर सिमंस ने यह भी कहा है कि कमला हैरिस राष्ट्रपति पद संभालने और उसके कर्तव्यों को पालन करने के लिए पूरी तरह से सक्षम हैं। डॉक्टर ने कहा कि वे मानसिक और शारीरिक तौर पर स्वस्थ हैं।