विदेश मंत्री एस जयशंकर (S Jaishankar) ने गुरुवार को कहा कि दुनिया पाकिस्तान (Pakistan) को आतंकवाद के एपीसेंटर के रूप में देखती है। उन्होंने “Council on ‘Global Counterterrorism Approach: Challenges and Way Forward” परिषद पर भारत की अध्यक्षता में आयोजित एक हस्ताक्षर कार्यक्रम की अध्यक्षता करने के बाद संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (United Nations Security Council) में पत्रकारों को संबोधित करते हुए यह टिप्पणी की।

जयशंकर ने कहा- आतंकवाद पर पाकिस्तानी मंत्री से सवाल पूछिए

प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक पाकिस्तानी पत्रकार ने पूछा कि दक्षिण एशिया को कब तक आतंकवाद झेलना पड़ेगा? इसके जवाब में एस जयशंकर ने कहा, “जयशंकर ने कहा, “आप जानते हैं, आप गलत मंत्री से पूछ रहे हैं जब आप कहते हैं कि हम कब तक ऐसा करेंगे? क्योंकि यह पाकिस्तान के मंत्री हैं जो आपको बताएंगे कि पाकिस्तान कब तक आतंकवाद का अभ्यास करना चाहता है।”

पाकिस्तान की विदेश राज्य मंत्री हिना रब्बानी खार का आरोप

वहीं एस जयशंकर ने पाकिस्तान की विदेश राज्य मंत्री हिना रब्बानी खार के आरोप का भी दो टूक जवाब दिया, जिसमें खार ने कहा था कि किसी भी देश ने भारत से बेहतर आतंकवाद का इस्तेमाल नहीं किया। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा, “वे जो कह रही हैं, उसके संदर्भ में सच्चाई यह है कि हर कोई आज दुनिया उन्हें (Pakistan) आतंकवाद के केंद्र के रूप में देखता है। मुझे पता है कि हम कोविड के ढाई साल से गुजरे हैं और इसके परिणामस्वरूप हममें से बहुतों को ब्रेन फॉग है। लेकिन मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि दुनिया यह नहीं भूली है कि आतंकवाद कहां से निकलता है, इस क्षेत्र में और क्षेत्र से बाहर बहुत सारी गतिविधियों पर किसकी छाप है।”

एस जयशंकर ने तत्कालीन अमेरिकी विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन का हवाला दिया, जिन्होंने 2011 में पाकिस्तान की तत्कालीन विदेश मंत्री हिना रब्बानी खार के साथ एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में कहा था, “आप अपने बैकयार्ड में सांप नहीं रख सकते हैं और उनसे केवल अपने पड़ोसियों को काटने की उम्मीद नहीं कर सकते हैं।” जयशंकर ने कहा कि मंत्री हिना रब्बानी खार ने जो कुछ कहा, उस पर मैंने रिपोर्ट पढ़ी और मुझे याद दिलाया गया एक दशक से भी पहले (मेरी याददाश्त सही है) हिलेरी क्लिंटन पाकिस्तान का दौरा कर रही थीं और हिना रब्बानी खार उस समय मंत्री थीं।

बता दें कि विदेश मंत्री एस जयशंकर ने पाकिस्तान और उसके सहयोगी चीन पर परोक्ष रूप से हमला बोला। एस जयशंकर ने 26/11 मुंबई आतंकी हमले (Mumbai Terror Attack) और 09/11 न्यूयॉर्क के वर्ल्ड ट्रेड सेंटर (World Trade Centre) पर हुए आतंकी हमले का जिक्र करते हुए कहा कि हम इसे दुबारा नहीं होने दे सकते।