संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून और सुरक्षा परिषद ने तुर्की में रूस के राजदूत की हत्या की निंदा की है। महासचिव ने कहा कि वह ‘आतंक के इस निर्मम कृत्य से हैरान’ हैं और राजनयिक को निशाना बनाये जाने को जायज नहीं ठहराया जा सकता। तुर्की में रूस के राजदूत आंद्रेई कार्लोव राजधानी अंकारा में एक कला प्रदर्शनी में हिस्सा लेने गए थे जहां तुर्की के एक बंदूकधारी ने गोली मारकर उनकी हत्या कर दी। हमलावर कथित तौर पर ‘अलेप्पो को मत भूलो, सीरिया को मत भूलो’ और ‘अल्लाहू अकबर’ के नारे लगा रहा था।

बान के प्रवक्ता की ओर से सोमवार (19 दिसंबर) को जारी एक बयान में कहा गया कि महासचिव ‘आतंक के इस बर्बर कृत्य से हैरान हैं और वह कार्लोव के परिजन और रूस की सरकार एवं लोगों के प्रति संवेदना प्रकट करते हैं। उन्होंने इस बात पर जोर दिया है कि राजनयिकों और नागरिकों को निशाना बनाए जाने को किसी भी तरह सही नहीं ठहराया जा सकता।’ बयान के अनुसार संयुक्त राष्ट्र महासचिव ने कहा, ‘बान स्थिति पर करीब से नजर रखे हुए हैं और हादसे में घायल हुए अन्य लोगों के जल्द और पूरी तरह ठीक होने की कामना करते हैं।’ सुरक्षा परिषद ने एक अलग बयान जारी कर इस आतंकी हमले की निंदा की और राजदूत के परिजन एवं रूस की सरकार के प्रति अपनी संवेदना प्रकट की।