अमेरिका के वर्जीनिया प्रांत में एक लाइव साक्षात्कार के दौरान एक बंदूकधारी द्वारा की गई गोलीबारी की घटना में एक चैनल की महिला रिपोर्टर और कैमरामैन की मौत हो गई। गोलीबारी करने वाला चैनल का पूर्व कर्मचारी तो असंतुष्ट चल रहा था। अपनी गोली से घायल इस बंदूकधारी की बाद में मौत हो गई।
स्थानीय मीडिया के अनुसार ‘डब्ल्यूडीबीजे-टीवी’ की पत्रकार एलिसन पार्कर मोनेटा स्थित एक शॉपिंग प्लाजा के बारे में एक महिला का साक्षात्कार ले रही थी उसी दौरान एक अज्ञात बंदूकधारी ने गोलीबारी की। गोलीबारी में एलिसन पार्कर और कैमरामैन एडम वार्ड की मौत हो गई। एलिसन की उम्र 24 साल और वार्ड की उम्र 27 साल थी ।
चैनल के महाप्रबंधक जेफ्री मार्क्स ने कहा कि बंदूकधारी ने छह या सात गोलियां चलाईं। बंदूकधारी की पहचान वेस्टर ली फ्लैनगान (41) के रूप में हुई है।
वर्जीर्निया के गवर्नर टेरी मैकओलिफ ने कहा कि सुरक्षा एजेंसियों के पास संदिग्ध की तस्वीर है और वह मारे गए दोनों लोगों से परिचित था।
वीडियो में दिखाया गया कि एक महिला रिपोर्टर फ्रैंकलिन काउंटी में ब्रिजवाटर प्लाजा पर पर्यटन के बारे में साक्षात्कार ले रही थी। जब अचानक से गोलीबारी की आवाज सुनी गई तो रिपोर्टर मुस्करा रही थी। कैमरा जमीन पर गिरता नजर आ रहा है। फिर रिपोर्टर चिल्लाती हुई सुनी जा सकती है।
फ्लैनगान ने इस चैनल में ब्राइस विलियम्स नाम से काम किया। उसे 2012 में नौकरी दी गई। फरवरी, 2013 में उसकी नौकरी चली गई।