बांग्लादेश से लगने वाली म्यामां की सीमा पर स्थित चौकियों पर देर रात अज्ञात समूह के समन्वित हमलों में कम से कम दो पुलिसकर्मियों की मौत हो गई। एक अधिकारी और पुलिस ने यह जानकारी दी।राखिन में माउंगदाव के समीप देर रात करीब डेढ़ बजे तीन सीमा चौकियों पर हमला किया गया। राखिन राज्य में बौद्धों तथा मुस्लिमों के बीच गुटीय तनाव पहले ही चल रहा है। राखिन राज्य सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी तिन माउंग स्वे ने एएफपी को बताया ‘‘शुरूआती खबरों के अनुसार, दो पुलिस अधिकारी मारे गए, दो घायल हैं और छह लापता हैं।’’

राजधानी नेपिदाव में एक पुलिस अधिकारी ने तीन जगह हमले की पुष्टि की लेकिन ब्यौरा देने से मना कर दिया।एक अन्य पुलिस सूत्र ने हमले की पुष्टि करते हुए कहा कि कम से कम आठ पुलिस कर्मी मारे गए हैं। कुछ हमलावरों की भी जान गई है।अधिकारी ने बताया कि हमलावरों ने सीमा चौकियों से बड़ी संख्या में हथियार भी छीन लिए।राखिन में वर्ष 2012 में सांप्रदायिक हिंसा होने के बाद से वहां धार्मिक आधार पर गहरे मतभेद हैं। इस हिंसा में कई लोग मारे गए और हजारों व्यक्ति पलायन भी कर गए।