Donald Trump Attack Kamala Harris: राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपने विरोधियों पर हमेशा हमलावर रहते हैं, उनकी तरफ से एक बार फिर ऐसा ही एक बड़ा हमला किया गया है। इस बार उनके निशाने पर राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार रहीं कमला हैरिस हैं। ट्रंप ने दावा कर दिया है इस बार के राष्ट्रपति चुनाव में कमला हैरिस ने विज्ञापनों पर काफी पैसा खर्च किया, नियमों की अनदेखी भी की गई।
ट्रंप ने क्या बड़ा आरोप लगाया है?
राष्ट्रपति ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लिखा है कि मैं देख रहा हूं कि डेमोक्रेट्स पर कितना पैसा बकाया चल रहा है, उन्होंने खुद इस बात को माना है कि उनकी तकरफ से 11 मिलियन डॉलर सिंगर Beyonce को दिए गए थे, वो भी सिर्फ एक विज्ञापन के लिए। खर्चे के नाम पर तीन मिलियन डॉलर Oprah पर भी उड़ाए गए, 6 लाख डॉलर एक लो रेटेट एंकर Al Sharpton को दिए गए। रिकॉर्ड बुक्स में गलत तरीके से इन बेकार के खर्चों को दिखाया गया था। विज्ञापनों के लिए पैसा देना अलाउड नहीं है, यह पूरी तरह अवैध है।
कमला हैरिस को लेकर क्या बोला गया?
इसके आगे राष्ट्रपति ट्रंप ने कमला हैरिस का जिक्र कर बोला कि क्या आप सोच सकते हैं कि अगर नेता खुद को एंड्रॉस करवाने के लिए लोगों को पैसा देना शुरू कर देंगे। सबकुछ खत्म हो जाएगा। कमला और दूसरे जिन भी लोगों को एंड्रॉस्मेंट का पैसा मिला है, उनकी तरफ से कानून तोड़ा गया है। सभी के खिलाफ एक्शन होना चाहिए। अब यहां पर समझने वाली बात है कि ट्रंप सिर्फ नेताओं को निशाने पर नहीं ले रहे हैं, उनकी तरफ से से बड़े अमेरिकी सेलेब्स को भी कठघरे में खड़ा कर दिया गया है। ऐसे में आने वाले दिनों में यह विवाद काफी ज्यादा बढ़ सकता है।
Jeffrey Epstein विवाद क्या है?
वैसे राष्ट्रपति ट्रंप की तरफ से ऐसा हमला उस समय किया गया है जब वे खुद Jeffrey Epstein वाले मामले में फंसते जा रहे हैं। ट्रंप ने तो उस जांच को पूरी तरह राजनीति से प्रेरित भी बता दिया है। जिन फाइल्स को किसी जमाने में खुद रिलीज करने का वादा ट्रंप कर रहे थे, अब वहीं उनकी सबसे बड़ी सिरदर्दी बन चुका है। Jeffrey Epstein वाले विवाद की पूरी कहानी जानने के लिए इस खबर का रुख करें