भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर बुधवार को बांग्लादेश की पूर्व पीएम खालिदा जिया के जनाजे में शामिल हुए। इसके बाद ढाका से उनकी एक तस्वीर सामने आई जिसमें वह पाकिस्तान के असेंबली स्पीकर से हाथ मिला रहे हैं।

ये तस्वीर बांग्लादेश के चीफ एडवाइजर मुहम्मद यूनुस की आधिकारिक एक्स अकाउंट से शेयर की है, जो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई है।

पोस्ट में क्या लिखा गया?

बांग्लादेश के चीफ एडवाइजर के पोस्ट में तस्वीर पर कैप्शन दिया गया है कि पाकिस्तान की नेशनल असेंबली के स्पीकर सरदार अयाज सादिक ने बुधवार को ढाका में बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया के अंतिम संस्कार कार्यक्रम से पहले भारतीय विदेश मंत्री एस. जयशंकर से मुलाकात की और उनका अभिवादन किया।

लोगों कर रहे विरोध

तस्वीर के सामने आते ही भारत में इसका विरोध होना भी शुरू हो गया है। लोग अब लोग इस दोहरे रवैये पर सवाल कर रहे हैं क्योंकि पहलगाम हमले के बाद से सरकार और सरकारी एजेंसियों ने पाकिस्तान और उसके नागरिकों को दरकिनार करना शुरू कर दिया।

इसकी झलक एशिया कप 2025 में पाकिस्तान से खेलने के दौरान देखने को मिली थी जब भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ मिलाने से इनकार कर दिया। साथ ही जीत के बाद पाकिस्तान के गृहमंत्री और एशियन क्रिकेट काउंसिल के चेयरमेन मोहसिन नकवी से चैपियन ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया था।

यह भी पढ़ें: बांग्लादेश: दो हफ्ते में तीसरे हिंदू की हत्या, साथी नोमान मियां ने मारी गोली

इसके अतिरिक्त महिला वनडे वर्ल्डकप में भारतीय महिला टीम ने भी पाकिस्तानी महिला खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाया था। ऐसे में सोशल मीडिया पर लोग सवाल कर रहे हैं।

सोशल मीडिया पर लोग कर रहे बवाल

सोशल मीडिया पर लोग कह रहे कि क्या इनका हाथ मिलाना सामान्य है? एक अन्य यूजर ने लिखा कि क्रिकेट टीम हाथ नहीं मिलाना चाहती, लेकिन विदेश मंत्री को पाकिस्तान की नेशनल असेंबली के स्पीकर से हाथ मिलाने में कोई दिक्कत नहीं है। बीसीसीआई को एस. जयशंकर से सीखना चाहिए।

तारिक रहमान से भी की मुलाकात

विदेश मंत्री ने खालिदा जिया के अंतिम संस्कार के बाद पूर्व पीएम के बेटे तारिक रहमान से मुलाकात की। बता दें कि तारिक रहमान बांग्लादेश के प्रधानमंत्री पद के प्रबल उम्मीदवार हैं। एस.जयशंकर ने उन्हें सांत्वना दी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का शोक पत्र सौंपा।

यह भी पढ़ें: अमेरिका से मक्का आयात कर रहा बांग्लादेश, सूअर के गोबर की खाद से उगी फसल को लेकर मचा बवाल