आजकल शादियों का सीजन चल रहा है। ऐसे में आये दिन कोई न कोई बेहद ही फनी सा वीडियो वायरल होता रहता है। कभी शादी में पहुंचे रिश्तेदारों का डांस लोगों का ध्यान खींचता है तो कभी दूल्हे-दुल्हन (Bride & Groom) के नायाब अंदाज।

अक्सर शादियों में दूल्हा-दुल्हन का डांस, धमाकेदार एंट्री या फिर दोस्तों की ओर से किए गए प्रैंक (Prank Video) आपने सोशल मीडिया पर देखे होंगे। कई बार शादियों में दुल्हन के सबसे भावुक पलों के वीडियोज भी सामने आते हैं, जो सभी की आंखें नम कर जाते हैं, लेकिन आज हम आपको ऐसी खबर बताने जा रहे हैं, जिसे पढ़कर आपको यकीन ही नहीं होगा।

दरअसल, हर लड़की चाहती है कि उसकी शादी (Marriage) धूमधाम से हो। ऐसे में वह अपने इस खूबसूरत पल को हमेशा के लिए यादगार बनाना चाहती है। पाकिस्तान के सिटी42 न्यूज़ चैनल (City42 News Channel) के मुताबिक, कोर्ट में एक ऐसा मामला आया है जिसे सुनकर हर कोई दंग है। इस मामले में कुछ ऐसा हुआ कि दुल्हन को निकाह के वक़्त लहंगा समय पर डिलीवर नहीं हो पाया। इसके बाद नाराज पिता खुर्शीद ने नामी डिजाइनर (Designer) के ऊपर 51 लाख रुपए के हर्जाने का दावा ठोक दिया।

न्यूज़ चैनल की रिपोर्ट के अनुसार, दुल्हन के पिता ने अपनी दलील में कहा कि उन्होंने बेटी के लिए शहर के सबसे अच्छे और जाने-माने डिजाइन स्टूडियो को लहंगा डिज़ाइन करने का ऑर्डर दिया था। साथ ही पिता ने अपनी दलील में यह भी बताया है कि हमने डिजाइन स्टूडियो के मालिक को पहले ही बता दिया था कि दुल्हन को लहंगा शादी से पहले ही चाहिए।

समय से लहंगा न मिल पाने के कारण उनकी बेटी न तो पहले से निर्धारित फोटोशूट करा पाई और न ही निकाह में ढंग से शरीक हो पाई। इसके अलावा हमें डिजाइन स्टोर के मालिक ने कई चक्कर भी लगवाए। इसी कारण हमने (दुल्हन के पिता) अदालत में हर्जाने का दावा ठोका है। फिलहाल कोर्ट (Court) के जज वसीम अफजल ने दावे के ऊपर नोटिस जारी करते हुए फैशन स्टोर (Fashion Store) के मालिक को 11 जनवरी को तलब कर लिया है।