पाकिस्तान ने तुर्की की राजधानी में अतातुर्क हवाईअड्डे पर हुए आतंकवादी हमले की आज कड़ी निंदा की और इसे ‘‘आतंकवाद का मूर्खतापूर्ण कृत्य’’ करार दिया।
इस्तांबुल पर हुए हमले में कम से कम 36 लोगों की मौत हो गई है। विदेश कार्यालय ने कहा, ‘‘हम आतंकवाद के इस मूर्खतापूर्ण कृत्य की कड़े से कड़े शब्दों में निंदा करते हैं। हम तुर्की की सरकार एवं लोगों और शोकसंतप्त परिवारों के प्रति संवेदनाएं प्रकट करते हैं।

उसने कहा, ‘‘हम इस निंदनीय हमले में घायल हुए लोगों के शीघ्र एवं पूरी तरह स्वस्थ होने की प्रार्थना करते हैं। विदेश कार्यालय ने कहा कि पाकिस्तान हर प्रकार के आतंकवाद की फिर से निंदा करता है।

उसने कहा, ‘‘हम हमेशा की तरह आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में तुर्की के लोगों के साथ मजबूती से खड़े हंै। इस बारे में कोई संदेह नहीं है कि तुर्की की दृढ इच्छा शक्ति एवं उसका अडिग संकल्प इस आतंकवाद को निर्णायक रूप से हरा देगा।

संदिग्ध रूप से आईएस के आत्मघाती हमलावरों ने इस्तांबुल के अतातुर्क हवाईअड्डे के अंतरराष्ट्रीय टर्मिनल को निशाना बनाया। इस हमले में 36 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य लोग घायल हो गए।