US Elections 2024: डोनाल्ड ट्रंप एक बार फिर से अमेरिका के राष्ट्रपति होंगे। अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने अपनी प्रतिद्वंदी कमला हैरिस को हराया है। वहीं, वहीं, 40 साल के सीनेटर जेडी वेंस अमेरिका के उप-राष्ट्रपति बनने जा रहे हैं।वे इस पद पर आसीन होने वाले तीसरे सबसे युवा व्यक्ति हैं।

जेंडी ने उषा की तारीफ में क्या कहा है?

जेंडी ने उषा की तारीफ में क्या कहा है?

जेडी वेंस ने अपनी भारतीय-अमेरिकी पत्नी उषा चिलुकुरी वेंस के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त करते हुए एक्स पर लिखा, ‘धन्यवाद! मेरी खूबसूरत पत्नी को यह संभव बनाने के लिए। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प को, जिन्होंने मुझे इस स्तर पर हमारे देश की सेवा करने का अवसर दिया। और अमेरिकी लोगों को, उनके भरोसे के लिए। मैं आप सभी के लिए लड़ना कभी बंद नहीं करूंगा।’

ओहियो से सीनेटर के रूप में अपना पहला सार्वजनिक पद शुरू करने के केवल दो साल बाद वेंस देश के 50वें उपराष्ट्रपति बनने वाले हैं। इस भूमिका के लिए उनका रास्ता किसी भी आधुनिक उपराष्ट्रपति से अलग रहा है, क्योंकि उनका प्रारंभिक इतिहास ट्रम्प का मुखर आलोचक रहा है, जिन्हें उन्होंने एक बार “सांस्कृतिक नायिका” कहा था।

डोनाल्ड ट्रंप ने नरेंद्र मोदी से तीन बार मुलाकात की, जानिए दो बार क्यों नहीं हो सकी

हालांकि, जैसे-जैसे उन्होंने अपने राजनीतिक करियर की तैयारी की, वेंस में परिवर्तन आया और वे उस आदमी के कट्टर रक्षक बन गए, जिसकी उन्होंने कभी आलोचना की थी। ट्रम्प के अंतिम समर्थन ने वेंस को ओहियो में एक कड़े चार-तरफा रिपब्लिकन प्राइमरी को सुरक्षित करने में मदद की और बाद में उनकी सीनेट की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। अब, वेंस की राजनीतिक किस्मत ट्रम्प के प्रभाव से अटूट रूप से जुड़ी हुई है।

जेडी वेंस का भारत से क्या है कनेक्शन?

जेडी वेंस का भारत से खास संबंध

जेडी वेंस की पत्नी उषा चिलुकुरी वेंस भारतीय-अमेरिकी हैं। उनके पिता आंध्र प्रदेश से ताल्लुक रखते हैं। वो कैलिफोर्निया के सैन डिएगो में बस गए थे। उषा का जन्म कैलिफोर्निया में ही हुआ था। वह सैन डिएगो के उपनगरीय इलाके में पली-बढ़ी हैं। उनके पिता एक मैकेनिकल इंजीनियर हैं और मां एक जीवविज्ञानी हैं।

येल लॉ स्कूल में जेडी वेंस से उषा की हुई थी मुलाकात

येल लॉ स्कूल में जेडी वेंस से उषा की हुई थी मुलाकात

उषा चिलुकुरी ने माउंट कार्मेल हाई स्कूल से भी पढ़ाई की है। उषा ने येल यूनिवर्सिटी से स्नातक किया। उन्होंने येल लॉ स्कूल से स्नातक भी किया है। पेशे से वकील उषा की जेंडी से पहली मुलाकात येल लॉ स्कूल में ही हुई थी।

साल 2014 में जेंडी और उषा ने मंदिर में की शादी

साल 2014 में जेंडी और उषा ने मंदिर में की शादी

साल 2014 में दोनों ने केंटकी में एक मंदिर में शादी रचाई थी। दोनों ने हिंदू रितिरिवाज से शादी किया। वेंस और उषा के के तीन बच्चे हैं। जिनमें दो बेटों का नाम इवान और विवेक है, जबकि बेटी का नाम मिराबेल है।

US Election LIVE: ‘सबसे पहले विदेशी घुसपैठियों को बाहर निकालेंगे’, ट्रंप के प्रवक्ता का बड़ा दावा

जेंडी अपनी पत्नी से काफी प्रभावित हैं। बता दें कि उषा हमेशा हिंदू धर्म का पालन करती रहीं। भले ही जेंडी ईसाई धर्म को पालन करते हैं, लेकिन उषा को वो अपना ‘आध्यात्मिक गुरु’ बताते हैं। जेंडी ने एक इंटरव्यू में उषा की तारीफ करते हुए कहा था कि जिस बात को मैं समझ नहीं पाता, उसकी जानकारी उषा के पास रहती है।

बता दें, एक समय था जब उषा डेमोक्रेटिक पार्टी की मेंबर हुआ करती थी। पति के साथ रिश्ते को लेकर एक बार उषा ने कहा था कि मैं धार्मिक घर में पली बढ़ी। मेरे माता-पिता हिंदू हैं। यही एक चीज है,जिसने मुझे एक अच्छा इंसान बनाया। जब मैं जेडी से मिली तो मुझे महसूस हुआ कि जेडी वेंस अपनी जिंदगी में कुछ हासिल करना चाहते हैं। मैं उनके अंदर एक शक्ति देखी।