जर्मनी की राजधानी बर्लिन में एक आतंकवादी हमला हुआ है। इस हमले में 9 लोगों के मरने और करीब 50 लोगों के घायल होने की खबर सामने आ रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भीड़भाड वाले क्रिसमस बाजार में सोमवार सुबह एक ट्रक तेज रफ्तार में घुस गया। इस ट्रक की चपेट में आने से कई लोग कुचलकर मर गए और कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय पुलिस के अनुसार पहली नजर में ये आतंकी हमला लग रहा है। इसी प्रकार का आतंकी हमला इससे फ्रांस के जुलाई महीने में भी हुआ था। उस हमले में एक आतंकी ने 19 टन के ट्रक को परेड में शामिल लोगों को कुचल दिया। उस हमले में 86 लोगों की मौत हो गई थी और हमले की जिम्मेदारी इस्लामिक स्टेट ने ली थी। बर्लिन में हुए इस हमले से पहले सोमवार को ही टर्की में रशियन राजदूत की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। एक दिन में ही ये दूसरा आतंकी हमला है। इस हमले की विस्तृत जानकारी जुटाई जा रही है।
Reports: Truck runs into crowded Christmas market in Berlin; multiple injuries reported-AP
— ANI (@ANI) December 19, 2016
"It wasn't an accident" says witness Emma Rushton who was at the Xmas market in Berlin when a lorry crashed into it https://t.co/ph1Qov6UNZ
— Sky News (@SkyNews) December 19, 2016