Taliban Celebration in Afghanistan: तीन साल पहले अमेरिका के अफगानिस्तान छोड़ने के बाद, तालिबान ने अफगानिस्तान में तख्तापलट करते हुए अपना शासन स्थापित कर लिया था। ऐसे में तालिबान ने अपनी उस सफलता का जश्न मनाया और अफगानिस्तान के बगराम में पूर्व अमेरिकी एयरबेस पर ही परेड निकाली। जब तक अमेरिकी सैनिक अफगानिस्तान में थे तो यह उनका मुख्य बेस था। ऐसे में यहां तख्तापलट की तीसरी बरसी मनाने के साथ तालिबान ने अमेरिका को भी खिलाफत का संदेश दिया है।
खास बात यह भी रही कि चीन और ईरान के डिप्लोमैट्स भी तालिबान की इस जश्न वाली परेड में शामिल हुए थे। दरअसल, काबुल से लगभग 40 किलोमीटर दूर बगराम एयरबेस में तालिबान ने परेड का आयोजन किया था। इस दौरान वहां सैकड़ों स्थानीय नागरिक भी मौजूद थे।
पीएम अखुंद का पढ़ा गया बयान
तालिबान ने जश्न के साथ ही दुनिया को अपनी ताकत भी दिखाई और तालिबान सरकार के प्रधानमंत्री मोहम्मद हसन अखुंद का बयान भी पढ़ा गया। पीएम इस दौरान मौजूद नहीं थे लेकिन उनके चीफ ऑफ स्टाफ इस कार्यक्रम शरीक हुए थे। गौरतलब है कि तालिबान के लड़ाकों ने 15 अगस्त 2021 को अमेरिका समर्थित अशरफ गनी सरकार को पद से हटाते हुए अपना शासन घोषित कर दिया था।
14 अगस्त को मनाते हैं वर्षगांठ
अफगानिस्तान के कैलेंडर के हिसाब से इस वर्षगांठ को 14 अगस्त को मनाया जाता है। प्रधानमंत्री अखुंद द्वारा जारी बयान में कहा गया कि इस तारीख को अल्लाह ने अफगानिस्तान के मुजाहिद राष्ट्र को एक अंतरराष्ट्रीय अभिमानी और कब्जा करने वाली ताकत पर निर्णायक जीत दिलाई थी।
ध्यान देने वाली बात यह भी है कि अफगानिस्तान पर लगातार इस्लामिक स्टेट की तरफ से हमले हो रहे हैं, जिसके चलते इस जश्न को लेकर राजधानी काबुल और तालिबान के गढ़ कंधार में विजय दिवस से पहले ही एक्स्ट्रा सिक्योरिटी का इंतजाम किया गया था। बगराम एयरबेस पर जश्न मनाने के लिए आय़ोजित की गई परेड में तालिबान ने टैंक और आर्मर वाहनों के साथ ही स्कड मिसाइलें और लड़ाकू जेट की झलक दिखाई।
अफगानिस्तान की स्थानीय मीडिया एजेंसी टोलो न्यूज की रिपोर्ट बताती है कि इस जश्न में मुल्क के दोनों ही डिप्टी पीएम के अलावा कई कार्यवाहक मंत्रियों ने हिस्सा लिया था।