संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून ने कहा है कि युद्ध प्रभावित सीरियाई शहर अलेप्पो ‘नर्क जैसा’ हो गया है। उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय ने सामूहिक रूप से सीरिया को निराश किया है और वहां नरसंहार वैश्विक समस्या बनी हुई है। अपने आखिरी संवाददाता सम्मेलन में संरा महासचिव बान ने अंतरराष्ट्रीय चिंता के दो विषय सीरिया और दक्षिण सूडान पर चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि सीरिया में नरसंहार वैश्विक समस्या बनी हुई है और दक्षिण सूडान नरसंहार के जोखिम का सामना कर रहा है। बान ने संरा प्रेस कोर को अलविदा कहते हुए शुक्रवार (16 दिसंबर) यहां कहा, ‘अलेप्पो अब नर्क का पर्याय है।’