विदेश मंत्री सुषमा स्वराज दो दिवसीय यात्रा पर मंगलवार को इस्लामाबाद जाएंगी। वहां वो अपने पाकिस्तानी समकक्ष सरताज अजीज के साथ वार्ता करेंगी और अफगानिस्तान पर एक बहुपक्षीय सम्मेलन में भाग लेंगी। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने ट्वीट किया कि विदेश मंत्री सुषमा स्वराज इस्लामाबाद में नौ दिसंबर को आयोजित होने वाली अफगानिस्तान पर पांचवीं मंत्रिस्तरीय बैठक ‘हार्ट आॅफ एशिया’ में भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करेंगी। वे ऐसे समय पाकिस्तान की यात्रा करने जा रही हैं, जिससे दो दिन पहले ही यानी रविवार को भारत और पाकिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों के बीच बैंकाक में वार्ता हुई थी। वहां उन्होंने रचनात्मक वार्ता को आगे जारी रखने पर सहमति जताने के अलावा आतंकवाद, जम्मू-कश्मीर और कई द्विपक्षीय मामलों पर बातचीत की।

विदेश मंत्री स्वराज पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ से बात करेंगी और बुधवार को अफगानिस्तान पर क्षेत्रीय सम्मेलन के इतर अजीज से मुलाकात करेंगी। इससे तीन साल पहले पूर्व विदेश मंत्री एसएम कृष्णा ने 2012 में इस्लामाबाद की यात्रा की थी जब देशों ने एक वीजा उदारीकरण समझौते पर हस्ताक्षर किए थे। उनकी इस यात्रा के दौरान उनके साथ विदेश सचिव एस जयशंकर भी होंगे। वह राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहाकार अजित डोभाल और उनके पाकिस्तानी समकक्ष नसीर जंजुआ के बीच थाईलैंड की राजधानी में चली चार घंटे की बैठक में भी मौजूद थे।

राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहाकारों के बीच हुई बैठक के बाद जारी संयुक्त बयान में कहा गया कि यह बैठक पेरिस में जलवायु सम्मेलन के दौरान दोनों देशों के प्रधानमंत्रियों नरेंद्र मोदी और नवाज शरीफ के बीच हुई मुलाकात पर आधारित थी। इसके साथ ही उस दौरान भारतीय पक्ष की ओर से आए उस कथन को खारिज कर दिया गया कि प्रधानमंत्रियों की मुलाकात महज शिष्टाचार वाली मुलाकात थी। हालांकि शरीफ ने पाकिस्तानी मीडिया से कहा था कि यह एक अच्छी मुलाकात थी और वार्ता के दरवाजे खुले रहने चाहिए। पेरिस से पहले मोदी और शरीफ ने रूसी शहर उफा में द्विपक्षीय बैठक की थी। वहां उन्होंने यह तय किया था कि दोनों देशों के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहाकार आतंकवाद से जुड़े सभी मुद्दों पर चर्चा करेंगे। हालांकि जब भारत ने यह स्पष्ट कर दिया कि वह अजीज को भारतीय राजधानी में कश्मीरी अलगाववादी नेताओं से मिलने नहीं देगा, तब पाकिस्तान ने अजीज की यात्रा को रद्द कर दिया था।

* हार्ट ऑफ एशिया में भारतीय प्रतिनिधिमंडल की नेता होंगी
* पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ से मुलाकात करेंगी