पाकिस्तान में इमरान खान सत्ता से बेदखल हो गए हैं और अब नवाज शरीफ के भाई शाहबाज शरीफ देश के अगले प्रधानमंत्री होंगे। इमरान खान बेहद नाटकीय ढंग से सत्ता से बाहर हुए और पहली बार पाकिस्तान में किसी प्रधानमंत्री को अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग के कारण पीएम पद से बेदखल होना पड़ा। सत्ता से बाहर होने के बाद इमरान खान ने अपने समर्थकों से सड़कों पर आने की अपील की, जिसके बाद पाकिस्तान में इमरान समर्थक सड़कों पर आ गए और पाकिस्तानी आर्मी के लिए चौकीदार चोर है के नारे लगाएं।

यह नारा तब सुना गया जब अवामी मुस्लिम लीग के प्रमुख और पाकिस्तान के पूर्व गृह मंत्री शेख राशिद अहमद रविवार को लाल हवेली में भीड़ को संबोधित कर रहे थे। समाचार एजेंसी ANI के अनुसार प्रदर्शनकारी इमरान खान के जनादेश को चुराने के लिए पाकिस्तानी सेना को चोर कह रहे थे। हालांकि इस दौरान शेख राशिद ने समर्थकों से इस तरह के नारे नहीं लगाने की अपील की और कहा कि वे शांति से लड़ेंगे।

एएनआई के अनुसार शेख राशिद ने कहा कि वह कराची से जेल भरो आंदोलन निकालेंगे और समर्थकों से भी उन्होंने ऐसा करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि, “29 अप्रैल को ईद होगी। तैयार रहो हम रोज लाल हवेली से जेल भरो आंदोलन करेंगे। सभी सिंधियों को बताएंगे कि विपक्ष चोर है।”

वहीं इमरान खान समर्थकों के नारे पर सोशल मीडिया पर भी पाकिस्तानी लोग खूब कमेंट कर रहे हैं। हुसैन नाम के ट्विटर यूजर ने शेख राशिद के ट्वीट के जवाब में लिखा की, “रावलपिंडी में चौकीदार चोर है के नारे लग रहे हैं। हम अपने फौज से प्यार करते हैं लेकिन फौज को अपनी यह गलती सुधारनी होगी। शाहबाज हमें ना मंजूर है, इंपोर्टेड हमें ना मंजूर है।

मोहम्मद अली रिजवी नाम के ट्विटर यूजर ने लिखा कि, “वाह शेख साहब वाह,छा गए। बचपन में हमने तहरीक किताबों में पढ़ी थी, लेकिन वास्तव में यह क्या होती है यह आपने दिखा दी।” वहीं हैदर अली शाह ने ट्वीट कर लिखा कि, “शेख साहब जिंदाबाद, मैं 1993 से आपका वोटर हूं। मैं अभी भी आपका वोटर रहूंगा अगर प्रवासी पाकिस्तानियों को वोट करने दिया जाएगा। आपके और इमरान खान के लिए हमारे दिल में काफी इज्जत है।”