पाकिस्तान के अशांत बलूचिस्तान प्रांत में आज सेना के एक ठिकाने के प्रवेश द्वार पर आत्मघाती हमलावर ने विस्फोटकों से लदे वाहन को उड़ा दिया जिससे दो बच्चों सहित कम से कम छह लोग घायल हो गए।
समाचार पत्र ‘एक्सप्रेस ट्रिब्यून’ की वेबसाइट के अनुसार सुरक्षा सूत्रों ने बताया कि विस्फोट में देशी विस्फोटक का इस्तेमाल किया गया। इसमें चार सैन्यकर्मी और दो बच्चे घायल हो गए। यह हमला झोब कैंट इलाके है। दुनिया न्यूज चैनल का कहना है कि हमलावर ने विस्फोटकों से लदी कार को सैन्य परिसर के गेट पर टकरा दिया।
सूत्रों का कहना है कि हमले के समय परिसर के निकट एक मस्जिद में जुमे की नमाज पढ़ी जा रही थी। इस महीने की शुरूआत में एक आत्मघाती हमलावर ने क्वेटा के उपनगरीय इलाके में एक पोलियो सेंटर के बाहर खुद को उड़ा लिया था जिसमें 12 पुलिसकर्मियों समेत 15 लोगों की मौत हो गई थी।