श्रीलंका के नवनियुक्त राष्ट्रपति अनुरा कुमारा दिसानायके ने मंगलवार को संसद भंग करने संबंधी विशेष राजपत्र अधिसूचना पर हस्ताक्षर कर दिए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। राष्ट्रपति दिसानायके ने मंगलवार को चार सदस्यों का मंत्रिमंडल गठित किया और हरिनी अमरसूर्या को श्रीलंका की नई प्रधानमंत्री के रूप में शपथ दिलाई गई। राष्ट्रपति दिसानायके की उपस्थिति में उन्होंने नये प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली।
एनपीपी सांसद विजिता हेराथ और लक्ष्मण निपुणाराच्ची को कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ दिलाई गई। अमरसूर्या श्रीलंका की तीसरी महिला प्रधानमंत्री हैं। इसके अलावा सिरिमावो भंडारनायके (दुनिया की पहली महिला नेताओं में से एक) और उनकी बेटी चंद्रिका भंडारनायके कुमारतुंगा भी पड़ोसी देश की प्रधानमंत्री रह चुकी हैं, जिन्होंने राष्ट्रपति चुने जाने से पहले कुछ समय के लिए इस पद को संभाला था।
श्रीलंका की नई प्रधानमंत्री का भारत से कनेक्शन
श्रीलंका की नई प्रधानमंत्री का भारत के साथ खास संबंध है। उन्होंने अपनी कॉलेज की पढ़ाई दिल्ली विश्वविद्यालय से की है। मंगलवार को श्रीलंका की 16वीं प्रधानमंत्री के रूप में पदभार संभालने वाली हरिनी अमरसूर्या ने 1990 के दशक की शुरुआत में प्रतिष्ठित हिंदू कॉलेज से पढ़ाई की थी। अमरसूर्या ने 1991 से 1994 तक दिल्ली विश्वविद्यालय से समाजशास्त्र में स्नातक की डिग्री हासिल की। वह कॉलेज की पहली हेड ऑफ स्टेट रही हैं।
संसद मंगलवार मध्य रात्रि से भंग मानी जाएगी और चुनाव 14 नवंबर को होंगे। श्रीलंका में शनिवार को हुए राष्ट्रपति चुनाव से पहले दिसानायके ने कहा था कि वह संसद को तुरंत भंग कर देंगे और मध्यावधि चुनाव कराने का आदेश देंगे। इससे पहले पिछली संसद अगस्त 2020 में गठित की गई थी। इसे निर्धारित समय से 11 महीने पहले ही भंग कर दिया गया है।
अनुरा दिसानायके बने श्रीलंका के नए राष्ट्रपति
दिसानायके (56) को सोमवार को राष्ट्रपति सचिवालय में मुख्य न्यायाधीश जयंत जयसूर्या ने श्रीलंका के नौवें राष्ट्रपति के रूप में शपथ दिलाई। राष्ट्रपति चुनाव के बाद देश में सत्ता परिवर्तन के तहत प्रधानमंत्री दिनेश गुणावर्धने द्वारा अपने पद से इस्तीफा दिए जाने के कुछ ही घंटे बाद दिसानायके का शपथ ग्रहण समारोह हुआ। दिसानायके ने सोमवार को कहा कि वह अपने नेशनल पीपुल्स पावर (एनपीपी) सुधार एजेंडे को आगे बढ़ाने के लिए एक नई विधानसभा चाहते हैं।
वे कार्यवाहक मंत्रिमंडल के रूप में काम करेंगे। निर्वाचन आयोग ने किसी भी समय आम चुनाव कराने के लिए अपनी तत्परता की घोषणा की है। निर्वाचन महाआयुक्त समन रत्नायके ने कहा कि आम चुनाव की अनुमानित लागत लगभग 11 अरब रुपये होगी। नेशनल पीपुल्स पावर (एनपीपी) के नेता दिसानायके ने शनिवार के चुनाव में अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी सामगी जन बालवेगया (एसजेबी) नेता साजिथ प्रेमदासा को हराया था।
(Input- Bhasha)