न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) को संबोधित करते हुए पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने अपनी जबरदस्त भद्द पिटवा ली है। उन्होंने पहले तो तय समय से ज्यादा (करीब 50 मिनट) का वक्त लिया और काफी तरह तक सिर्फ कश्मीर का ही राग अलापते रहे। हालांकि, वह एक बार फिर हंसी का पात्र तब बन गए, जब उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ‘राष्ट्रपति’ बता दिया। अपने संबोधन में पाकिस्तानी पीएम ने 15 से 20 मिनट की अवधि को पार कर लगातार भारत-विरोधी उन्हीं बातों का जिक्र किया, जो इन दिनों वह अक्सर हर मंच पर करते रहे हैं।
यह पहली बार नहीं जब इमरान खान की जुबान फिसली हो और उन्होंने अपनी ही भद्द पिटवा ली हो। इससे पहले भी जर्मनी और जापान को पड़ोसी बताकर वह अपना मजाक उड़वा चुके हैं। हालांकि, उनका कहने का असल तात्पर्य जर्मनी और फ्रांस से था। लेकिन यूएनजीए के 74वें सेशन में बोलते हुए इमरान खान ने सोशल मीडिया को अब नया मजाक का मुद्दा दे दिया है।
https://twitter.com/jdvyas_/status/1177655364499775488
यूएनजीए में संबोधन के दौरान इमरान खान ने इस्लाम और इस्लामोफोबिया शब्द का इस्तेमाल किया। 71 बार मुस्लिम और इस्लामोफोबिया का जिक्र किया। जबकि, 28 बार आतंकवाद शब्द का प्रयोग किया। इसके अलावा कश्मीर का उन्होंने अपने भाषण में 25 बार जिक्र किया। जबकि पीएम मोदी और आरएसएस का 12 बार जिक्र किया। इमरान खान ने इस दौरान परमाणु बम की बम की धमकी का भी जिक्र किया और कहा कि अगर हिंदुस्तान तथा पाकिस्तान के बीच युद्ध होता है, तो इसका असर पूरी दुनिया पर पड़ेगा।
वहीं, भारत ने साफ कर दिया है कि वह वैश्विक मंच पर कश्मीर का जिक्र बिल्कुल नहीं करेगा। क्योंकि, वर्तमान में अनुच्छेद हटाए जाने का मसला पूरी तरह से देश का आंतरिक मुद्दा है और इसका अंतरराष्ट्रीय पटल पर चर्चा नहीं की जाएगी। साथ ही साथ पाकिस्तान का भी जिक्र नहीं किया जाएगा।