Sheikh Hasina News: बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना तख्तापलट के बाद मुल्क छोड़ भारत आ गई थीं और वे फिलहाल यहीं हैं। उनके प्रत्यर्पण को लेकर बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के प्रमुख मोहम्मद यूनुस से लेकर उनके विदेश मामलों के सलाहकार विवादित बयान देते रहे हैं। हसीना के खिलाफ आपराधिक धाराओं में केस दर्ज हैं। वहीं उनको लेकर भारत में सवाल यह हैं कि आखिर शेख हसीना वापस बांग्लादेश कब जाएंगी? इस बीच ढाका ट्रिब्यून की एक रिपोर्ट बताती है कि शेख हसीना की एक कथित कॉल रिकॉर्डिंग लीक होने के चलते पूरे मुल्क में यह चर्चा होने लगी है कि क्या हसीना बांग्लादेश लौटेंगी?

दरअसल, ढाका ट्रिब्यून की एक रिपोर्ट में बताया गया है कि पूर्व पीएम शेख हसीना की अपने आवामी लीग के नेता से बातचीत की 10 मिनट की एक कथित फोन कॉल लीक हो गई है। इसके चलते बांग्लादेश में हसीना को लेकर नई चर्चाएं होने लगी हैं। हालांकि अभी तक शेख हसीना की ये कथित कॉल रिकॉर्डिंग वेरिफाई नहीं हुई है। वायरल हो रही इस कथित कॉल रिकॉर्डिंग में निर्वासन के दौरान अवामी लीग नेताओं के सामने आने वाली चुनौतियों और विदेश में पार्टी के वफादार नेताओं के साथ उनके संबंधों के बारे में जानकारी दी गई थी।

‘भारत के साथ मजबूत संबंध चाहता है बांग्लादेश लेकिन…’, यूनुस बोले- हमें PM मोदी ने भी दी थी बधाई

शेख हसीना की किससे बातचीत की कथित कॉल रिकॉर्डिंग वायरल?

बांग्लादेश की पूर्व पीएम शेख हसीना की इस कथित कॉल रिकॉर्डिंग को लेकर सामने आया है कि यह बातचीत शेख हसीना और तनवीर नामक एक व्यक्ति के बीच हुई थी, जो अमेरिका में एक नेता है और माना जाता है कि वह ढाका के कमरानगिरचर का रहने वाला है। इस बातचीत में तनवीर ने हसीना को अवामी लीग के नेताओं को हो रही दिक्कतों की जानकारी दी।

दूसरी ओर इसके जवाब में हसीना ने कहा कि उनके खिलाफ भी 113 मामले हैं। हसीना ने तनवीर को चेतावनी भी दी कि यदि वह बांग्लादेश लौटा तो उसे कानूनी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। तनवीर ने अमेरिका में अवामी लीग के एक अन्य नेता इमदाद के नेतृत्व में चल रही रैलियों का जिक्र किया, जिनका उद्देश्य पार्टी के लिए समर्थन जुटाना था।

बांग्लादेश ने साथी को दी बांग्लादेश न लौटने की सलाह

बातचीत के दौरान तनवीर ने पार्टी की खराब स्थिति पर चिंता व्यक्त की और सुझाव दिया कि वह स्थानीय नेतृत्व को संगठित करने में मदद के लिए बांग्लादेश लौट सकते हैं। हालांकि हसीना ने उन्हें ऐसा करने से मना किया और कहा कि वे मुल्क से दूर रहकर ही समर्थन जुटाएं।

बांग्लादेश के निर्यात बैन करने से भारत में महंगी हुई यह मछ्ली, दुर्गा पूजा में थाली से रहेगी गायब

‘जरूरत पड़ी तो लौटूंगी वापस’

खास बात यह भी रही कि कॉल में एक अफवाह पर चर्चा हुई कि हसीना को स्पेशल विमान से गाजियाबाद से दिल्ली लाई गईं। हालांकि उन्होंने इसको लेकर सबूत दिए और यह भी कहा है कि अगर जरूरत पड़ती है तो वे बांग्लादेश वापस भी लौट सकती है। शेख हसीना ने इस बातचीत में यह भी कहा कि मैं देश के बहुत करीब हूं। मैं बहुत दूर नहीं हूँ; मैं इतनी करीब हूं कि जल्दी से वापस आ सकती हूं।

बता दें कि हसीना से बात करने वाले व्यक्ति तनवीर का पूरा नाम मोहम्मद तनवीर कैसर है। जो वर्तमान में अमेरिका में राजनीतिक शरण की मांग कर रहे हैं। उन्होंने दावा किया है कि बांग्लादेश में अवामी लीग सरकार द्वारा उन्हें काफी प्रताड़ित किया गया है। यह दावा शरण के लिए उनके आवेदन का मुख्य आधार है, जिसे उन्होंने 2019 में पर्यटक वीजा पर अमेरिका में प्रवेश करने के बाद 7 मई, 2020 को दायर किया था। तनवीर 4 जून 2019 को लॉस एंजिल्स के रास्ते अमेरिका पहुंचा और उसका बांग्लादेशी पासपोर्ट जनवरी 2021 में समाप्त हो गया था।