उज़्बेकिस्तान में शंघाई सहयोग सम्मेलन में शामिल होने पहुंचे पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन एक भी द्विपक्षीय वार्ता कर रहे थे। इस बैठक के दौरान पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ का ईयरफोन गिर जाता है। इसके बाद वह इसे फिर से लगाने का प्रयास करते हैं, लेकिन असफल हो जाते हैं। बगल बैठे रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की इस घटनाक्रम को देखते हुए हंसी छूट पड़ती है।
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में साफ़ दिखाई पड़ रहा है कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री अपने हेडफोन को ठीक करने के लिए कुछ समय लेते हैं और फिर जब वह नहीं कर पाते हैं, तो बगल बैठे एक अधिकारी से मदद के लिए कहते हैं। इस दौरान राष्ट्रपति पुतिन वार्ता शुरू होने का इंतजार कर रहे थे। लेकिन जैसे ही बैठक के दौरान बातचीत शुरू होती है, पाक प्रधानमंत्री के कानों से ईयर फोन निकल जाता है। इसके बाद रूसी राष्ट्रपति अपनी हंसी को नहीं रोक पाते हैं।
इस घटना को सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है और पाकिस्तान में इमरान खान की पार्टी तहरीक ए इंसाफ के समर्थक पाक प्रधानमंत्री का मजाक उड़ा रहे हैं। कुछ समर्थकों ने तो यहां तक कह दिया कि यह उनके देश के लिए शर्म की बात है।
मतीन हैदर नाम के ट्विटर यूजर ने ट्वीट करते हुए लिखा, “कृपया बैठक को देखें। रूसी राष्ट्रपति पुतिन को इंतजार करना पड़ा क्योंकि शहबाज शरीफ के ईयरफ़ोन तैयार नहीं थे। राजनयिक शर्मिंदगी। पाकिस्तानी प्रोटोकॉल प्रमुख और पाकिस्तान के राजदूत की जिम्मेदारी फोटो शूट से पहले इन चीजों को ठीक करने के लिए होनी चाहिए।” इफ्तकार नाम के ट्विटर यूजर ने लिखा, “उन्हें सिखाएं कि उनके बड़े कानों में ईयरफोन कैसे लगाएं। उन्हें कल्पना करने के लिए कहें कि वह अपने कानों में डॉलर डाल रहे हैं।”
बैठक के बाद पीएम शहबाज शरीफ ने ट्वीट करते हुए लिखा, “समरकंद में यह एक लंबा लेकिन प्रोडक्टिव दिन था। अपने मित्र देशों के नेताओं के साथ बैठक में, हम व्यापार और निवेश बढ़ाने पर सहमत हुए। मैंने जलवायु परिवर्तन के कारण बाढ़ से होने वाली तबाही के बारे में बताया। खाद्य और ऊर्जा की कमी हमारे साझा विकास एजेंडे के लिए एक वास्तविक चुनौती पेश करती है।”